New Rule: LPG से लेकर पेंशन और टैक्स तक 6 बड़े बदलाव, सीधे जेब और घर के बजट पर असर

Rule Change From 1 December
X

Rule Change From 1 December

1 दिसंबर से देश में 6 बड़े नियम बदल रहे हैं। LPG सिलेंडर, ATF, पेंशन, UPS डेडलाइन, TDS और बैंक हॉलिडे के बदलाव का असर हर घर और हर जेब पर पड़ेगा। जानें पूरे बदलावों की लिस्ट और इनका प्रभाव।

Rule Change From 1 December: आज यानी 1 दिसंबर से देश में कई बड़े नियम बदल गए हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब और घरेलू बजट पर पड़ेगा। LPG से लेकर बैंक हॉलिडे और टैक्स तक कई सेक्टरों में परिवर्तन तय हैं। आइए जानते हैं सभी 6 चेंजेस के बारे में।

1. LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव

हर महीने की तरह 1 दिसंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां LPG सिलेंडर की नई कीमतें जारी करेंगी। पिछले दिनों 19 किलो वाले वाणिज्यिक सिलेंडर के रेट में कटौती देखने को मिली थी, लेकिन घरेलू 14 किलो सिलेंडर लंबे समय से स्थिर है। ऐसे में दिसंबर से कीमतों में संशोधन की संभावना है, जो रसोई के बजट को प्रभावित कर सकता है।

2. ATF और CNG-PNG की कीमतों का अपडेट

1 दिसंबर को हवाई ईंधन यानी ATF के नए रेट भी जारी किए जाएंगे। यदि कीमत बढ़ती है तो हवाई यात्रा पर खर्च बढ़ सकता है। वहीं कई शहरों में CNG और PNG के भाव में भी संशोधन की घोषणा हो सकती है।

3. UPS स्कीम चुनने की अंतिम तिथि

सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) चुनने की डेडलाइन बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई थी। यदि तारीख आगे नहीं बढ़ती है तो 1 दिसंबर के बाद NPS और UPS में चुनाव का मौका खत्म हो जाएगा।

4. पेंशन जारी रखने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट की आखिरी तारीख

सीनियर सिटिज़न को पेंशन में रुकावट न आए इसके लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी है। इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर तय है। डेडलाइन पूरी न होने पर 1 दिसंबर के बाद पेंशन रुक सकती है।

5. TDS और टैक्स स्टेटमेंट से जुड़े नियम

जिन टैक्सपेयर्स की अक्टूबर में TDS कटौती हुई है उन्हें सेक्शन 194-IA, 194-IB, 194M और 194S के तहत स्टेटमेंट जमा करना आज अंतिम दिन है। इसके अलावा सेक्शन 92E रिपोर्ट भरने की डेडलाइन भी 30 नवंबर रखी गई है।

6. दिसंबर में बंपर बैंक हॉलिडे

1 दिसंबर से महीने की शुरुआत छुट्टी से होगी और पूरे दिसंबर में विभिन्न राज्यों में कुल 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल हैं। किसी भी बैंक कार्य के लिए घर से निकलने से पहले RBI बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक करना बेहद जरूरी है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story