Gold Loan: 1 लाख के सोने पर अब ₹85,000 तक मिल सकेगा बैंक लोन! RBI के इस नियम से मिलेगा लाभ

gold loan to value ratio
X

गोल्ड लोन की लिमिट को लेकर आरबीआई ने बदलाव किया है। 

Gold Loan: आरबीआई ने ग्राहकों को फायदा देते हुए गोल्डन लोन टू वैल्यू रेशों को बढ़ाकर 85 प्रतिशत कर दिया है। इससे एक लाख पर 85 हजार तक का लोन मिल सकेगा।

Gold Loan: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने गोल्ड लोन नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए छोटे कर्जदारों को राहत दी है। अब ₹2.5 लाख तक के गोल्ड लोन पर लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेशियो 75% से बढ़ाकर 85% कर दिया गया है। इसका मतलब है कि यदि आप ₹1 लाख मूल्य के सोने को गिरवी रखते हैं, तो अब ₹85,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, जो पहले ₹75,000 तक सीमित था। यह बदलाव 1 अप्रैल 2026 से प्रभावी होगा।

RBI के इस कदम का उद्देश्य छोटे कर्जदारों, विशेषकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लोगों को औपचारिक क्रेडिट तक आसान पहुंच प्रदान करना है। इसके साथ ही, ₹2.5 लाख तक के गोल्ड लोन के लिए क्रेडिट अप्रेजल की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे दस्तावेजी प्रक्रिया सरल होगी और लोन जल्दी स्वीकृत होगा।

नई गाइडलाइंस की प्रमुख बातें

LTV रेशियो में वृद्धि: ₹2.5 लाख तक के गोल्ड लोन पर LTV रेशियो 85% होगा, ₹2.5 लाख से ₹5 लाख तक के लोन पर 80%, और ₹5 लाख से अधिक के लोन पर 75% रहेगा।

क्रेडिट अप्रेजल में छूट: ₹2.5 लाख तक के गोल्ड लोन के लिए क्रेडिट अप्रेजल की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे छोटे कर्जदारों को लाभ मिलेगा।

गोल्ड लोन की प्रक्रिया में पारदर्शिता: गोल्ड की शुद्धता और वजन का मूल्यांकन एक समान प्रक्रिया से किया जाएगा, और इसकी जानकारी उधारकर्ता को प्रमाणपत्र के रूप में दी जाएगी।

गोल्ड बुलियन पर लोन प्रतिबंधित: गोल्ड ETF, म्यूचुअल फंड्स या बुलियन पर लोन नहीं दिया जाएगा; केवल आभूषणों पर लोन की अनुमति होगी।

कर्जदारों और NBFCs को राहत:

RBI के इस निर्णय से न केवल कर्जदारों को लाभ होगा, बल्कि गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों जैसे मुथूट फाइनेंस, मनप्पुरम फाइनेंस और IIFL फाइनेंस के शेयरों में भी 2% से 7% तक की वृद्धि देखी गई है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले फाइनेंशियल एक्सपर्ट से एडवाइज़ लें।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story