Jio का तोहफा: अब हर उम्र के यूजर्स को मिलेगा फ्री Google AI Pro, जानें कैसे करें क्लेम और क्या फायदे मिलेंगे

रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए गूगल एआई प्रो का फ्री एक्सेस सभी उम्र के लोगों के लिए खोल दिया।
JIO free Google AI Pro: रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए गूगल एआई प्रो का फ्री एक्सेस सभी उम्र के लोगों के लिए खोल दिया। पहले यह ऑफर सिर्फ 18 से 25 साल की उम्र के बीच के यूजर्स के लिए था, लेकिन अब कंपनी ने इसे सभी जियो यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया। यह ऑफर 18 महीनों तक बिल्कुल मुफ्त रहेगा।
जियो और गूगल की यह साझेदारी पिछले हफ्ते ही शुरू हुई थी, जिसके तहत जियो यूजर्स को Gemini के प्रीमियम एआई फीचर्स का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा। अब उम्र की कोई पाबंदी नहीं है, चाहें आप 20 के हों या 50 के, अगर आपके पास एक्टिव जियो फाइव-जी अनलिमिटेड प्लान है, तो आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते।
ऐसे करें फ्री गूगल एआई प्रो सब्सक्रिप्शन क्लेम
ऑफर को एक्टिवेट करना बेहद आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
अपने फोन में माय जियो ऐप खोलें (अगर नहीं है तो डाउनलोड करें)।
होम पेज पर ऊपर दिख रहे अर्ली एक्सेस बैनर पर टैप करें।
वहां क्लेम नाऊ पर क्लिक करें।
एक नया ब्राउज़र विंडो खुलेगा, जहां ऑफर की डिटेल्स होंगी।
नीचे स्क्रॉल कर एग्री पर टैप करें।
इसके बाद आप जैमिनी ऐप खोलकर देख सकते हैं कि आपका प्रो सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट हो चुका है या नहीं।
गूगल एआई प्रो में क्या मिलेगा?
आमतौर पर यह प्लान 1950 प्रति माह का होता है लेकिन जियो यूजर्स को यह पूरी तरह मुफ्त मिलेगा। इस सब्सक्रिप्शन में जैमिनी 2.5 प्रो मॉडल का एक्सेस दिया जाएगा, जो इमेज क्रिएशन, कोडिंग और डीप रिसर्च जैसे एडवांस टूल्स के साथ आता है।
इसमें शामिल सबसे खास फीचर है वियो 3.1 फास्ट, जिससे यूजर्स सिर्फ टेक्स्ट लिखकर एआई वीडियो बना सकते हैं, जिनमें आवाज़ और डायलॉग भी होंगे। इसके अलावा जैमिनी कोड असिस्ट और कमांड लाइन इंटरफेस के लिए ज्यादा यूसेज लिमिट दी गई है।
इसके अलावा और क्या फायदे मिलेंगे
प्रो यूजर्स को गूगल वर्कस्पेस ऐप- जैसे जीमेल, डॉक्स, शीट्स और ड्राइव में AI फीचर्स का पूरा फायदा मिलेगा। साथ ही, इसमें 2 टैराबाइट क्लाउड स्टोरेज, और व्हिस्क, फ्लो और नोटबुकएलएम जैसे प्रीमियम टूल्स का एक्सेस भी शामिल है। जियो का यह कदम भारत में AI तकनीक को आम लोगों तक पहुंचाने की दिशा में बड़ा बदलाव माना जा रहा।
(प्रियंका कुमारी)
