RD बनाम SIP: 2028 तक 10 लाख रुपये का लक्ष्य कैसे होगा पूरा? कौन-सा विकल्प बेहतर है?

RD बनाम SIP: 2028 तक 10 लाख रुपये का लक्ष्य कैसे होगा पूरा
RD बनाम SIP: अगर आपका लक्ष्य दिसंबर 2028 तक 10 लाख रुपये जमा करना है, तो दो सबसे लोकप्रिय विकल्प- रेकरिंग डिपॉजिट (RD) और एसआईपी, बार-बार तुलना में आते हैं। दोनों ही तरीके नियमित बचत को प्रोत्साहित करते हैं, लेकिन जोखिम, रिटर्न और मासिक निवेश की जरूरत में बड़ा फर्क है।
RD क्या है और इसमें कितना फायदा?
RD एक सुरक्षित और पारंपरिक बचत साधन है, जिसमें हर महीने एक तय रकम जमा की जाती है। इसमें ब्याज दरें, 3% से 8.5% (2025 के अनुसार) रहती है। इसमें जोखिम शून्य रहता है क्योंकि रिटर्न गारंटीड होता है। इसमें रिटर्न सीमित रहता है। यानी RD उन लोगों के लिए बेहतर है जो जोखिम नहीं लेना चाहते और स्थिर, तय रिटर्न पसंद करते हैं। लेकिन इसी वजह से आपका पैसा उतनी तेजी से नहीं बढ़ता जितना मार्केट-लिंक्ड विकल्पों में बढ़ सकता है।
SIP क्या है और यह कैसे काम करता है?
एसआईपी में निवेशक हर महीने एक रकम म्यूचुअल फंड में डालता है। इसमें रिटर्न 10 से 15 फीसदी तक मिलता है। जोखिम मार्केट पर निर्भर करता है। इसमें फायदा कंपाउंडिंग और मार्केट के उतार-चढ़ाव से जुड़ा रहता है। यानी SIP उन लोगों के लिए बेहतर है जो लंबी अवधि में ज्यादा रिटर्न चाहते हैं और मार्केट की हलचल को झेल सकते हैं।
2028 तक 10 लाख रुपये कैसे बनेंगे? RD Vs SIP
मान लेते हैं कि आपका लक्ष्य है कि दिसंबर 2028 तक 10 लाख रुपये जमा करना।
RD में कितना निवेश करना होगा?
- अनुमानित ब्याज दर: 6.5% प्रति वर्ष
- जरूरत: लगभग 25,200 रुपये प्रति माह
- यानी सुरक्षा के बदले आपको हर महीने ज्यादा पैसा लगाना होगा।
SIP में कितना निवेश करना होगा?
- अनुमानित रिटर्न: 12% प्रति वर्ष
- जरूरत: लगभग 23,300 रुपये प्रति माह
- यानी SIP में RD से 1,900 रुपये कम महीना लगाकर भी आप 10 लाख पहुंच सकते हैं, पर जोखिम थोड़ा ज्यादा रहेगा।
कौन-सा विकल्प बेहतर?
RD चुनें-अगर आप कोई जोखिम नहीं चाहते और गारंटीड रिटर्न महत्वपूर्ण है।
SIP चुनें- अगर आप मार्केट की हलचल झेल सकते हैं और ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं।
साफ है कि 10 लाख के लक्ष्य के लिए SIP ज्यादा किफायती और संभावनाओं से भरा विकल्प है। लेकिन सुरक्षा प्राथमिकता है तो RD ही सही।
(प्रियंका कुमारी)
