दिवाली का तोहफा: ट्रेन टिकट पर रेलवे दे रहा 20% की छूट, जानें कैसे मिलेगा फायदा

festival offer: दिवाली पर रेलवे की बड़ी सौगात, रिटर्न टिकट बुकिंग पर 20% की छूट
X

festival offer: दिवाली पर रेलवे की बड़ी सौगात, रिटर्न टिकट बुकिंग पर 20% की छूट 

IRCTC ने दिवाली पर घर जाने और लौटने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत दी है। रिटर्न टिकट बुक करने पर अब 20% की छूट मिलेगी। जानें पूरी योजना, फायदे और नियम।

Railway Return Ticket Discount: भारतीय रेलवे दिवाली पर ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी सौगात देने जा रहा है। यात्री यदि घर जाने के साथ ही वापसी यानी रिटर्न टिकट भी बुक करते हैं तो किराये पर 20% की डायरेक्ट छूट मिलेगी। यह सुविधा विशेष रूप से त्योहारी सीजन में लागू होगी, जब टिकट की भारी मांग रहती है।

रेलवे बोर्ड के अनुसार, रिटर्न टिकट पर यह ऑफर IRCTC के ऑनलाइन पोर्टल और रेलवे रिजर्वेशन काउंटर दोनों जगह उपलब्ध है। इसका उद्देश्य दिवाली के बाद यात्रियों को वापसी टिकट की किल्लत से बचाना और अग्रिम बुकिंग को प्रोत्साहित करना है।

कैसे मिलेगा फायदा?

  • घर जाने और वापसी का टिकट एक साथ बुक करना होगा।
  • टिकट कन्फर्म, RAC या वेटिंग लिस्ट में भी छूट लागू होगी।
  • स्कीम केवल लंबी दूरी की मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों पर लागू होगी।
  • छूट बेस फेयर पर मिलेगी। टैक्स और सर्विस चार्ज पर नहीं।

दिवाली सीजन में राहत

दिवाली के बाद हर साल लाखों यात्री अपने गृह नगर से वापस शहर लौटते हैं, लेकिन भीड़ और एडवांस बुकिंग की कमी के चलते उन्हें टिकट नहीं मिल पाता। इस रिटर्न टिकट डिस्काउंट स्कीम (Return Ticket Discount Scheme) से न केवल यात्रियों को सस्ती यात्रा मिलेगी, बल्कि रेलवे को भी राजस्व में बढ़ोतरी होगी।

IRCTC की अपील

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते रिटर्न टिकट बुक कर लें। ताकि, त्योहारी सीजन में परेशान न होना पड़े। एडवांस टिकट बुकिंग से न सिर्फ यात्रियों बल्कि रेलवे को भी फायदा होगा। स्पेशल ट्रेन चलाने व अतिरिक्त बोगी बढ़ाने में आसानी होती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story