Q2 GDP Boom: सोमवार को कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल! PSU बैंक-मिडकैप स्टॉक्स में तेज रैली की उम्मीद

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार एक मजबूत गैप-अप ओपनिंग के साथ शुरुआत कर सकता है।
X

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार एक मजबूत गैप-अप ओपनिंग के साथ शुरुआत कर सकता है। 

भारत की Q2 GDP ग्रोथ 8.20% पहुंचने के बाद सोमवार को शेयर बाजार मजबूत गैप-अप ओपन हो सकता है। विशेषज्ञ SBI, केनरा बैंक, यूनियन बैंक, एशियन पेंट्स, L&T, M&M और मिड-कैप–स्मॉल-कैप स्टॉक्स में बड़ी तेजी की भविष्यवाणी कर रहे हैं। मजबूत GDP से FII बिकवाली कम होने की उम्मीद।

(एपी सिंह): भारत की दूसरी तिमाही के GDP आंकड़े शेयर बाजार के लिए बड़ी राहत और मजबूत संकेत लेकर आए हैं। शुक्रवार को जारी ताज़ा डेटा के अनुसार, देश की GDP ग्रोथ 8.20% तक पहुंच गई है, जिसे विशेषज्ञ बेहद मजबूत और उम्मीद से बेहतर मान रहे हैं।

इस तेजी का सीधा असर निवेशकों की भावना पर दिखाई देगा और विश्लेषकों का अनुमान है कि सोमवार को भारतीय शेयर बाजार एक मजबूत गैप-अप ओपनिंग के साथ शुरुआत कर सकता है।

तेजी का यह माहौल न सिर्फ घरेलू निवेशकों को, बल्कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FII) को भी भारत की दिशा और गति के प्रति भरोसा दिलाने वाला है।

अर्थव्यवस्था की मजबूती का सकारात्मक प्रभाव सबसे पहले बैंकिंग और विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) सेक्टर में देखने को मिल सकता है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि मजबूत GDP का मतलब है तेज क्रेडिट मांग, जिसके चलते PSU बैंकों का प्रदर्शन सुधार सकता है।

SBI, केनरा बैंक और यूनियन बैंक जैसे शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी, जिन्हें आने वाले दिनों में बेहतर रिटर्न देने की क्षमता वाले स्टॉक्स माना जा रहा है। इसी तरह मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी उत्साह देखने को मिलेगा और एशियन पेंट्स, एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, कोचीन शिपयार्ड और मझगांव डॉक जैसी कंपनियों के स्टॉक निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं।

शेयर बाजार को यह भी उम्मीद है कि इतनी मजबूत आर्थिक ग्रोथ विदेशी निवेशकों का भरोसा और मजबूत करेगी। कई विशेषज्ञों का कहना है कि IMF जैसी वैश्विक संस्थाएं भारत की रेटिंग अपग्रेड कर सकती हैं, जिससे विदेशों से निवेश का प्रवाह बढ़ सकता है।

पिछले कुछ हफ्तों में एफआईआई की बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया था, लेकिन अब मजबूत GDP डेटा और यदि अमेरिकी फेड ब्याज दरें कम करता है, तो बिकवाली रुकने और नई खरीदारी बढ़ने की संभावना मजबूत हो जाएगी।

अब तक जहां सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे, वहीं मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों ने अपेक्षित गति नहीं दिखाई थी। लेकिन Q2 GDP डेटा के बाद तस्वीर बदल सकती है।

विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह तेजी अब केवल बड़े इंडेक्स तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि मिड-कैप और स्मॉल-कैप सेगमेंट में भी नई ऊर्जा आएगी। निवेशक अब वैल्यू वाले स्टॉक्स की तरफ रुख करते नजर आ सकते हैं, जिससे इन कैटेगरी में जड़ता टूट सकती है।

कुल मिलाकर, मजबूत GDP ग्रोथ ने बाजार में नया उत्साह पैदा किया है और सोमवार का ट्रेडिंग सत्र निवेशकों के लिए बेहद रोमांचक और सकारात्मक माहौल वाला साबित हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story