poonawalla fincorp: पूनावाला फिनकॉर्प का शेयर 15% उछला, 52 वीक हाई पर पहुंचीं कीमत

poonawalla fincorp share price
X

poonawalla fincorp share price: पूनावाला फिनकॉर्प 52 वीक हाई पर पहुंचा। 

poonawalla fincorp share price: पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर 15% उछलकर 513.30 के 52 हफ्तों के शिखर पर पहुंचे।कंपनी ने प्रमोटर रायजिंग सन होल्डिंग्स को 3.3 करोड़ शेयर 1500 करोड़ में आवंटित किए हैं।

poonawalla fincorp share price: पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार (18 सितंबर) को ज़बरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर बीएसई पर करीब 15 फीसदी उछलकर 513.30 तक पहुंच गए, जो इसका 52 वीक का सबसे ऊंचा स्तर है।

शेयर में यह तेजी कंपनी के उस ऐलान के बाद आई, जिसमें बोर्ड ने प्रमोटर रायजिंग सन होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड को 3.3 करोड़ शेयर आवंटित करने की मंजूरी दी।

पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर बने रॉकेट

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 17 सितंबर को बोर्ड ने 452.51 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 33148102 पूरी तरह से चुकता शेयर आवंटित करने का फैसला किया। इस अलॉटमेंट के जरिए कंपनी को लगभग 1500 करोड़ की रकम मिलेगी।

कंपनी ने कहा कि ये नए शेयर मौजूदा शेयरों के समान अधिकारों और दायित्वों के साथ होंगे। यानी, इन पर भी वही नियम लागू होंगे जो कंपनी के पहले से मौजूद शेयरों पर लागू होते हैं। इस अलॉटमेंट के बाद कंपनी की जारी और चुकता इक्विटी शेयर पूंजी बढ़कर 1624713396 हो गई है, जो अब 812356698 पूरी तरह से चुकता शेयरों में बंटी है। इससे पहले यह पूंजी 1558417192 थी, जो 779208596 शेयरों पर आधारित थी।

लगातार तेजी में शेयर

पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर पिछले पांच ट्रेडिंग सत्रों से लगातार चढ़ रहे हैं। सितंबर में अब तक शेयरों में 13% से ज्यादा की बढ़त दर्ज हुई है जबकि अगस्त में यह 2% ऊपर रहे थे।

साल 2025 की शुरुआत से अब तक शेयरों में 60 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। इस साल 4 मार्च को यह शेयर अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर 267.25 तक गया था। यानी सात महीने से भी कम समय में शेयरों ने करीब 92 फीसदी का शानदार उछाल दिखाया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि प्रमोटर द्वारा की गई यह निवेश पहल बाजार में कंपनी को लेकर भरोसा मजबूत कर रही है। यही कारण है कि निवेशक पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों में बढ़-चढ़कर निवेश कर रहे हैं।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story