PNB loan fraud: पीएनबी में 2434 करोड़ का नया लोन फ्रॉड, RBI और स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी

Punjab National Bank 2434 crore loan fraud
X

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 2434 करोड़ रुपए का एक नया लोन फ्रॉड का मामला सामने आया है।

पीएनबी में एक और लोन फ्रॉड का खुलासा हुआ है। यह मामला एसआरईआई इक्विपमेंट फाइनेंस और एसआरईआई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस से जुड़ा है। पीएनबी ने 2434 करोड़ रुपए के लोन फ्रॉड की जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों को दी है।

PNB loan fraud: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 2434 करोड़ रुपए के लोन फ्रॉड से जुड़ा एक अहम खुलासा किया है। बैंक ने यह जानकारी 26 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों को दी। पीएनबी ने बताया कि इस मामले से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भी दे दी गई है। यह सूचना सेबी के लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स (LODR) रेगुलेशंस, 2015 के तहत सार्वजनिक की गई है, जो किसी भी सूचीबद्ध कंपनी के लिए अनिवार्य होती है।

पीएनबी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह लोन फ्रॉड दो आपस में जुड़ी कंपनियों से संबंधित है। इनमें एसआरईआई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड (SEFL) और एसआरईआई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (SIFL) शामिल हैं। इन दोनों कंपनियों ने बैंक से लिए गए कर्ज की राशि वापस नहीं चुकाई। बैंक की आंतरिक जांच और समीक्षा के बाद इन लोन खातों को फ्रॉड के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

बैंक ने बताया कि एसआरईआई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड से जुड़ा फ्रॉड अमाउंट 1,241 करोड़ रुपए है, जबकि एसआरईआई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड से संबंधित राशि 1,193 करोड़ रुपए है। इस तरह कुल लोन फ्रॉड की रकम 2,434 करोड़ रुपए बैठती है, जिसकी जानकारी अब आधिकारिक रूप से बाजार और नियामक संस्थाओं को दे दी गई है। पीएनबी ने स्पष्ट किया है कि इन दोनों लोन खातों के बकाया अमाउंट के लिए पहले ही पूरी प्रोविजनिंग की जा चुकी है।

इसका मतलब है कि संभावित नुकसान को ध्यान में रखते हुए बैंक ने अपनी बैलेंस शीट में जरूरी वित्तीय प्रावधान कर दिए हैं। बैंक ने बताया कि दोनों कंपनियों के मामलों में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के तहत कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस पहले ही पूरा किया जा चुका है। इस खुलासे के दिन पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में मामूली गिरावट देखी गई और शेयर 0.56 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 120.25 रुपये पर बंद हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story