PM-Kisan योजना: किसानों को 2 अगस्त को मिलेगी 20वीं किस्त, वाराणसी से पीएम मोदी करेंगे ट्रांसफर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त कब जारी होगी?
PM-Kisan 20th installment 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने 2 अगस्त 2025 को योजना की 20वीं किस्त जारी करने की घोषणा की है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार, यह किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों वाराणसी से जारी की जाएगी।
2 अगस्त को आएगी अगली किस्त
सरकार ने ऑफिशियल जानकारी शेयर करते हुए बताया कि 2 अगस्त 2025 को देशभर के करोड़ों किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपये की 20वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी। इस दिन वाराणसी में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बटन दबाकर इस भुगतान की शुरुआत करेंगे।
अब और इंतजार नहीं!
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) July 29, 2025
PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे आपके खाते में पहुंचेगी।
मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है।#AgriGoI #Agriculture #PMKisan #PMKisan20thInstallment @PMOIndia @narendramodi… pic.twitter.com/pgqTLOWNPM
योजना की खासियत और महत्त्व
PM-Kisan योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये तीन बराबर किस्तों में दिए जाते हैं। अब तक योजना की 19 किस्तों के तहत लगभग 9.8 करोड़ किसानों को लाभ मिल चुका है। यह योजना किसानों की खेती से जुड़ी लागत और परिवार की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में मददगार रही है। इस बार सरकार ने पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से ई-केवाईसी और आधार-बैंक खाता लिंकिंग को अनिवार्य किया है ताकि सहायता राशि सही लाभार्थियों तक पहुंचे।
अपनी किस्त का स्टेटस ऐसे चेक करें
सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं
‘Beneficiary Status’ सेक्शन पर क्लिक करें
अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें
‘Get Data’ पर क्लिक करें
स्क्रीन पर दिखेगा कि किस्त ट्रांसफर हुई या नहीं
अगर भुगतान हुआ है, तो “Payment Success” लिखा आएगा। अगर नहीं हुआ, तो कारण बताया जाएगा। जैसे ई-केवाईसी अधूरी है, बैंक डिटेल्स गलत हैं, या आधार लिंक नहीं है।
