किसानों के लिए बड़ी खबर: PM Kisan 20वीं किस्त जुलाई में, जानें खाते में कब आएंगे ₹2000

Big news farmers: PM Kisan 20th installment in July, know when ₹ 2000 will come in the account
X

PM Kisan 20वीं किस्त जुलाई 2025- इस तारीख को आएंगे ₹2000 

किसानों के लिए बड़ी खबर: PM किसान योजना की 20वीं किस्त जुलाई 2025 में आएगी। जानें ₹2000 राशि कब आएगी, कौन पात्र है, और स्टेटस कैसे चेक करें।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की 20वीं किस्त को लेकर किसान काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार 18 जुलाई को इसकी घोषणा कर सकती है। हालांकि अभी तक सरकार ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

बता दें, PM-Kisan योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को हर वर्ष ₹6,000 की आर्थिक सहायता केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है, जिसे ₹2,000 की तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी बुनियादी जरूरतों में मदद देना है। अब तक केंद्र सरकार ने 19 किस्तों में करोड़ों किसानों को सहायता राशि दी है।

18 जुलाई को 20वीं किस्त आने की संभावना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में एक कार्यक्रम प्रस्तावित है। पीएम मोदी वहां गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी कार्यक्रम के दौरान कई योजनाओं की घोषणाएं होने की संभावना है। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम किसान योजना की अगली किस्त भी इसी दिन डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

लाभार्थियों को क्या करना है?

जिन किसानों ने पहले से योजना में अपना पंजीकरण करा लिया है और जिनकी ई-केवाईसी भी कराई है, उन्हें किसी नई प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं है। वहीं जिन किसानों की पिछली किस्त अटकी हुई है या ई-केवाईसी नहीं हुई है, उन्हें जल्द से जल्द PM-Kisan पोर्टल पर जाकर इसे पूरा कर लेना चाहिए। ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो।

पीएम किसान योजना भारत सरकार की उन योजनाओं में से एक है, जिसने सीधा लाभ किसानों को दिया है। अब 20वीं किस्त को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं। यदि सभी अटकलें सही साबित होती हैं, तो 18 जुलाई 2025 को करोड़ों किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है। सरकार की ओर से आधिकारिक सूचना का इंतजार है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story