Pine Labs IPO: पाइन लैब्स आईपीओ दूसरे दिन 52% सब्सक्राइब, जानें किस कैटेगरी में कितनी बोली लगी

पाइन लैब्स का आईपीओ दूसरे दिन तक 52% सब्सक्राइब हुआ है।
Pine Labs IPO: नोएडा की डिजिटल पेमेंट कंपनी पाइन लैब्स का आईपीओ निवेशकों को आकर्षित कर रहा। शेयर बिक्री के दूसरे दिन, यानी सोमवार (10 नवंबर) को यह इश्यू 52% सब्सक्राइब हो गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, शाम 4:05 बजे तक कंपनी को 9.78 करोड़ शेयरों के मुकाबले 5.08 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
रिटेल इनवेस्टर्स ने इसमें जोरदार दिलचस्पी दिखाई और उनका कोटा 86 फीसदी तक सब्सक्राइब हुआ। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 60% भरा और नॉन-इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स की हिस्सेदारी 12% सब्सक्राइब रही। 3,899 करोड़ के इस IPO की प्राइस बैंड 210 से 221 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। निवेशक एक एप्लीकेशन में 67 शेयरों का एक लॉट खरीद सकते हैं। यह इश्यू 11 नवंबर को बंद होगा।
इस आईपीओ में दो हिस्से हैं। एक फ्रेश इश्यू 2080 करोड़ का और दूसरा ऑफर फॉर सेल 1820 करोड़ का, जो मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बेचा जा रहा।
कंपनी ने फंड के इस्तेमाल के लिए कई लक्ष्य तय किए हैं। कर्ज चुकाने के लिए 532 करोड़। इसके अलावा सब्सिडियरी में निवेश के लिए 60 करोड़, टेक्नोलॉजी, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर और डीसीपी की खरीद के लिए 760 करोड़ का फंड है। टेक्नोलॉजी और क्लाउड स्टोरेज में आगे निवेश के लिए 213 करोड़ रखे जाएंगे। बाकी राशि कॉरपोरेट जनरल पर्पज और अधिग्रहणों के लिए रखी जाएगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 नवंबर को होगी।
पाइन लैब्स का बिजनेस मॉडल डिजिटल पेमेंट और कॉमर्स सॉल्यूशंस पर आधारित है। कंपनी भारत के अलावा यूएई, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, सिंगापुर और अफ्रीका के कुछ देशों में भी काम करती है। यह व्यापारियों, एंटरप्राइज और ब्रांड्स को डिजिटल पेमेंट और ट्रांजैक्शन सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है।
इस आईपीओ के लिए एक्सिस कैपिटल, जैफरीज इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, और मॉर्गन स्टेनली इंडिया लीड मैनेजर हैं। वहीं, केफिन टेक्नोलॉजी इसका रजिस्ट्रार है।
ग्रे मार्केट प्रीमियम के मुताबिक, Pine Labs के अनलिस्टेड शेयर 224 पर ट्रेड कर रहे हैं, जो कि ऊपरी प्राइस बैंड 221 से 3 रुपये ज्यादा हैं। यानी, 1.36% का मामूली प्रीमियम देखने को मिल रहा है।
(प्रियंका कुमारी)
