PhysicsWallah ने शेयर बाजार में की धमाकेदार एंट्री, NSE पर IPO प्राइस से 33% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

PhysicsWallah ने शेयर बाजार में की धमाकेदार एंट्री
(एपी सिंह )। फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) के शेयरों ने मंगलवार को शेयर बाजार में शानदार एंट्री की अपने आईपीओ प्राइस पर दमदार 33% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। प्राथमिक बाजार में नवंबर 11 से 13 के बीच आए इस इश्यू में निवेशकों ने जबर्दस्त दिलचस्पी दिखाई और इसे करीब दो गुना सब्सक्रिप्शन मिला। माना जा रहा था इसकी लिस्टिंग लगभग 13% प्रीमियम के आसपास होगी, लेकिन इसकी लिस्टिंग 33% प्रीमियम के साथ हुई। एनएसई पर फिजिक्सवाला के शेयर 145 रुपए प्रति शेयर पर खुले, जो इसके 109 रुपए के अपर प्राइस बैंड से 33.03% अधिक रहा।
बीएसई पर 143.10 रुपए पर लिस्ट हुए शेयर
जबकि, बीएसई पर फिजिक्सवाला के शेयर 143.10 रुपए पर लिस्ट हुए, जो 31.28% प्रीमियम दर्शाता है। लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप करीब 40,922 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जिससे बाजार में कंपनी को लेकर उत्साह और बढ़ गया। आईपीओ के मजबूत डेब्यू के बावजूद कंपनी की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए कुछ विशेषज्ञों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। आईपीओ से जुटाई राशि का उपयोग कंपनी ऑफलाइन विस्तार, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट और मार्केटिंग में करेगी।
FY23 से FY25 के बीच 1,400 करोड़ का घाटा
फिजिक्सवाला कंपनी ऑपरेशनल सुधार किस गति से करती है, यह निवेशकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात रहने वाली है। विशषज्ञों के अनुसार, कंपनी की आय में भारी उछाल देखने को मिली है-वित्तवर्ष 23 के 772 करोड़ रुपए से बढ़कर वित्तवर्ष 25 में कंपनी की आय 3,000 करोड़ रुपए से अधिक हो गई। यह कंपनी की तेजी से बढ़ती पकड़ और बाजार में मजबूत उपस्थिति की ओर इशारा है। हालांकि, FY23 से FY25 के बीच कंपनी ने कुल 1,400 करोड़ रुपए से अधिक का घाटा भी उठाया है, जो उसकी लाभ अर्जित करने की क्षमता को संदिग्ध बनाता है।
कंपनी को खुद साबित करनी होगी अपनी क्षमता
कंपनी का लगातार बढ़ रहा नुकसान इसे निवेशकों के लिए संभल कर निवेश करने वाला स्टॉक बनाता है। कंपनी का सारा दारोमदार इस पर निर्भर करता है कि वह घाटे से उबरने के लिए कैसी आपरेशन रणनीतियों को अपनाता है। यानी कंपनी को खुद ही अपनी क्षमताएं साबित करनी होंगी। तभी निवेशकों का भरोसा जमेगा। कल्पतरु मल्टीप्लायर्स के आदित्य मनिया जैन के अनुसार लंबी अवधि को ध्यान में रखते हुए इस स्टॉक में सीमित मात्रा में निवेश किया जा सकता है। कंपनी के प्रदर्शन को लेकर ठीक-ठीक अनुमान लगाने के लिए कुछ तिमाही नतीजों का इंतजार करने की जरूरत है। तभी ठीक से पता चलेगा कि कंपनी की ऑपरेशनल सुधार की दिशा क्या है।
