Personal Loan Vs Gold Loan: पर्सनल लोन बेहतर है या गोल्ड लोन? जान लें 5 जरूरी बातें

Personal Loan Vs Gold Loan need to know which is better
X

पर्सनल लोन या गोल्ड लोन, जानिए क्या है बेहतर। (Image-AI)

Personal Loan Vs Gold Loan: आपको इमरजेंसी में पैसे की जरूरत है तो पर्सनल लोन और गोल्ड लोन का विकल्प खुला रहता है। जानते हैं इन लोन से जुड़ी जरूरी बातें।

Personal Loan Vs Gold Loan: पैसों की अगर अचानक जरूरत पड़ जाए तो ऐसे में लोग अक्सर पर्सनल लोन या गोल्ड लोन का विकल्प चुनते हैं। ये दोनों ही लोन अन्य लोन के मुकाबले जल्दी और आसानी से मिलने वाले माने जाते हैं। हालांकि इन लोनों को लेने के अपने फायदे और नुकसान भी अलग-अलग होते हैं।

आप बिना सोचे-समझे किसी एक विकल्प को चुन लेते हैं, तो बाद में पछताना पड़ सकता है। इसलिए ये जरूरी है कि दोनों विकल्पों की पहले ठीक से तुलना की जाए और फिर समझदारी से फैसला लिया जाए। 5 जरूरी बातें यह तय करने में मदद कर सकती हैं कि आपके लिए कौन सा लोन बेहतर रहेगा।

सिक्योर या अनसिक्योर लोन?

लोन दो कैटेगरी का होता है सिक्योर्ड लोन और अनसिक्योर्ड लोन। पर्सनल लोन बिना किसी कोलैटरल के दिया जाता है यानी यह अनसिक्योर लोन होता है। वहीं गोल्ड लोन में आपको अपने सोने को बैंक या फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रखना होता है, इसलिए यह सिक्योर लोन कहलाता है। अगर आपके पास गोल्ड है और जल्दी लोन चाहिए, तो गोल्ड लोन बेहतर हो सकता है।

ब्याज दर का फर्क

पर्सनल लोन की ब्याज दर गोल्ड लोन की तुलना में आमतौर पर ज्यादा होती है। अगर आप कम ब्याज में कर्ज लेना चाहते हैं और आपके पास गोल्ड है, तो गोल्ड लोन आपकी जेब पर हल्का पड़ेगा।

क्रेडिट स्कोर की भूमिका

पर्सनल लोन लेने के लिए अच्छा क्रेडिट स्कोर जरूरी होता है। बैंक आपके पुराने लोन रिकॉर्ड को बेस बनाकर ही लोन पास करते हैं। वहीं गोल्ड लोन में क्रेडिट स्कोर की ज्यादा फिक्र नहीं होती क्योंकि उसमें आपके गोल्ड की वैल्यू प्राइमरी होती है।

लोन अप्रूवल और प्रोसेसिंग टाइम

दोनों ही लोन तेजी से मिल जाते हैं, लेकिन गोल्ड लोन की प्रोसेसिंग और अप्रूवल आमतौर पर और भी तेज होती है। कभी-कभी 30 मिनट में भी मिल जाता है। वहीं पर्सनल लोन में डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन में थोड़ा समय लग सकता है।

जोखिम और सुरक्षा

गोल्ड लोन में अगर आप समय पर लोन नहीं चुका पाए तो आपका गोल्ड जब्त किया जा सकता है। वहीं पर्सनल लोन में ऐसा कोई फिजिकल रिस्क नहीं होता, लेकिन डिफॉल्ट करने पर सिबिल स्कोर और कानूनी कार्रवाई का खतरा बना रहता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story