Patel Retail IPO: पहले 2 घंटे ही 1.36 गुना सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में क्या है रुझान

patel retail ipo subscription
X

पटेल रिटेल के आईपीओ को लेकर पहले दिन अच्छा रुझान दिखा। 

Patel Retail IPO: पटेल रिटेल का IPO महज दो घंटे में 1.36 गुना सब्सक्राइब हो गया। रिटेल और NII निवेशकों ने सबसे ज्यादा उत्साह दिखाया है। ग्रे मार्केट में इसे लेकर कैसा रुझान है।

Patel Retail IPO: सुपरमार्केट चैन पटेल रिटेल का आईपीओ मंगलवार (19 अगस्त) को खुला और निवेशकों ने इे हाथों-हाथ लिया। बोली लगाने के 2 घंटे के भीतर ही ये इश्यू 1.36 गुना सब्सक्राइब हो गया। खासतौर पर रिटेल निवेशक और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक, दोपहर 12 बजे तक इस आईपीओ को 1.06 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं जबकि ऑफर पर कुल 78.15 लाख शेयर थे। यानी यह इश्यू 1.036 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। रिटेल निवेशकों का कोटा 1.43 गुना सब्सक्राइब हुआ है जबकि इंस्टिट्यूशनल इंवेस्टर की हिस्सेदारी 1.89 गुना तक पहुंच गई। इसके अलावा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 2% सब्सक्राइब हुआ।

प्राइस बैंड और ग्रे मार्केट का क्या हाल

पटेल रिटेल ने अपने आईपीओ के लिए 237 से 255 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, ग्रे मार्केट में भी शेयरों की जोरदार मांग देखने को मिल रही। इन्वेस्टरगैन के मुताबिक, कंपनी के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 46 रुपये है, जो लगभग 18.04% लिस्टिंग गेन का इशारा करता है।

फंड का कहां इस्तेमाल होगा?

कंपनी ने साफ किया है कि आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने और कॉरपोरेट जरूरतों के लिए होगा।

कहां हुई थी पटेल रिटेल की शुरुआत

पटेल रिटेल की शुरुआत 2008 में अंबरनाथ, महाराष्ट्र से हुई थी। आज कंपनी ठाणे और रायगढ़ के उपनगरीय इलाकों में मजबूत पकड़ रखती है। यह ‘पटेल्स आर मार्ट’ ब्रांड नाम से टियर-3 शहरों और आसपास के क्षेत्रों में 43 स्टोर संचालित करती है।

कंपनी का कारोबार भी लगातार बढ़ा है। वित्त वर्ष 2025 में इसकी आय 820.69 करोड़ रही, जो पिछले साल के 814.19 करोड़ से अधिक है। वहीं, टैक्स के बाद मुनाफा भी 22.53 करोड़ से बढ़कर 25.28 करोड़ पहुंच गया। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 22 अगस्त तक होने की उम्मीद है। जबकि लिस्टिंग 26 अगस्त को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और BSE दोनों पर होगी।

(प्रियंका कुमारी)

(Disclaimer: ये खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से है। आप किसी भी शेयर या आईपीओ में पैसा निवेश करने का सोच रहे तो पहले सर्टिफाइड इंवेस्टमेंट सलाहकार से सलाह लें। आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए हरिभूमि जिम्मेदार नहीं होगा)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story