Pan Card Cancel: नाम गलत होने से कैंसिल कराना है पैन कार्ड? जानिए ऑनलाइन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

पैन आधार लिंक अंतिम तारीख 2025, पैन कार्ड नियम बदलाव, e-PAN बनवाने की प्रक्रिया, पैन कार्ड के लिए आधार अनिवार्य
X

PAN Card: नियमों में बदलाव, 1 जनवरी तक आधार लिंक न कराया तो इनएक्टिव हो जाएगा पैन कार्ड

Pan Card Cancel: पैन कार्ड कुछ कारणों से कैसिंल कराया जा सकता है। जानते हैं कि आखिर पैन कार्ड कैंसिलेशन की क्या प्रोसेस होती है।

Pan Card Cancel: पैन कार्ड (Permanent Account Number) एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है जो टैक्स संबंधी कामों के अलावा बैंकिंग, निवेश और सरकारी योजनाओं में जरूरी होता है। हालांकि, कई बार लोग गलती से एक से ज्यादा पैन कार्ड बनवा लेते हैं या पुराने पैन को निष्क्रिय करवाना चाहते हैं। ऐसा करना जरूरी भी है, क्योंकि इनकम टैक्स विभाग के नियमों के अनुसार एक व्यक्ति के नाम पर एक ही वैध पैन कार्ड होना चाहिए।

अगर आपके पास दो पैन कार्ड हैं या आप किसी कारणवश अपना पैन कार्ड कैंसिल (रद्द) करवाना चाहते हैं, तो चिंता की बात नहीं है। अब यह प्रक्रिया काफी आसान हो गई है और आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से इसे कर सकते हैं। आइए जानते हैं पैन कार्ड कैंसिल कराने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका।

कौन-कौन करवा सकता है पैन कार्ड कैंसिल?

जिनके पास एक से अधिक पैन कार्ड हैं

जिनका पैन गलत नाम या जन्मतिथि पर जारी हुआ हो

मृत्यु या बिजनेस क्लोजिंग के केस में पैन कैंसिल करना हो

पैन गलती से किसी अन्य व्यक्ति के नाम से जुड़ गया हो

पैन कार्ड कैंसिल कराने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

NSDL या UTIITSL वेबसाइट पर जाएं

पैन कैंसिल करने के लिए आप NSDL या UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

फॉर्म 'Request for New PAN Card or/and Changes or Correction in PAN Data' भरें

इस फॉर्म में आपको 'Cancellation of PAN' का विकल्प चुनना होगा। जहां पूछा जाए, वहां उस पैन नंबर को दर्ज करें जिसे आप रद्द कराना चाहते हैं।

डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें

पहचान पत्र (Aadhaar, Voter ID आदि)

वह पैन कार्ड जिसे आप कैंसिल कराना चाहते हैं

अतिरिक्त पैन कार्ड का विवरण (यदि कोई और भी हो)

फीस का भुगतान करें

आवेदन सबमिट करने के बाद आपको निर्धारित शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा। भारत में रहने वाले नागरिकों के लिए यह शुल्क ₹110 के आसपास होता है।

Acknowledgment नंबर सेव करें

फॉर्म सबमिट करने के बाद एक Acknowledgment नंबर मिलेगा। इसका प्रिंट निकाल लें या PDF सेव कर लें, जिससे आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति जान सकें।

ऑफलाइन प्रक्रिया (वैकल्पिक)

अगर आप ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं अपनाना चाहते, तो फॉर्म को भरकर संबंधित NSDL/UTIITSL केंद्र पर जाकर जमा कर सकते हैं। साथ ही डॉक्युमेंट्स की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी भी साथ ले जाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story