Car Sell or Scrap: पुरानी कार बेचना सही है या स्क्रैप में देना? जानिए कहां होगा ज्यादा फायदा

पुरानी कार बेचे या स्क्रैप करें।
Car Sell or Scrap: आपकी कार कई साल पुरानी हो चुकी है और आप नई कार लेने की सोच रहे हैं। ऐसे में पुरानी कार को बेचें या स्क्रैप में दें, यह फैसला लेना आसान नहीं है। दोनों ही ऑप्शन के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं। सही निर्णय लेने के लिए जरूरी है कि आप अपनी गाड़ी की कंडीशन, बाजार में उसकी डिमांड और अपनी जरूरत को अच्छे से समझें।
अगर आपकी गाड़ी अभी भी अच्छी स्थिति में है और ज्यादा मेंटेनेंस कॉस्ट नहीं आ रही है, तो बेचने का ऑप्शन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। वहीं, अगर गाड़ी अब चलने लायक नहीं रही और रिपेयर में ज्यादा खर्च आ रहा है, तो स्क्रैप करने से आप नई गाड़ी खरीदने पर सरकारी छूट का फायदा उठा सकते हैं।
कार बेचने के फायदे
बेहतर कीमत – कार को स्क्रैप करने के बजाय इसे बेचने पर आपको ज्यादा पैसा मिल सकता है। खासकर उस स्थिति में जब कार की कंडीशन और माइलेज अच्छे हों।
चुनने की आज़ादी – आप कार किसी जान-पहचान वाले या सही कीमत मिलने पर आपके मनपसंद ग्राहक को बेच सकते हैं।
सीधा सौदा – सही खरीदार मिलने पर आप सौदा जल्दी और आपकी शर्तों के हिसाब से हो सकता है।
नुकसान
- खराब कंडीशन होने पर कीमत कम मिल सकती है।
- बेचने का निर्णय लेने पर सही खरीदार ढूंढने में समय लग सकता है।
- ऑनरशिप ट्रांसफर और कागजी प्रक्रिया में समय, पैसा व मेहनत लग सकती है।
कार स्क्रैप करने के फायदे
सरकारी छूट – पुरानी गाड़ी स्क्रैप करने पर नई कार की एक्स-शोरूम कीमत पर लगभग 5 फीसदी तक डिस्काउंट मिलता है।
रोड टैक्स में राहत – नई गाड़ी खरीदने पर 25% तक रोड टैक्स छूट से छूट का फायदा मिल सकता है।
प्रक्रिया आसान – सरकार ने स्क्रैप पॉलिसी को सरल और तेज़ बना दिया है। जिससे गाड़ी स्क्रैप करने में परेशानी नहीं होगी।
मेटल वैल्यू – कार की बॉडी के वजन के हिसाब से कुछ अतिरिक्त पैसे भी मिल सकते हैं।
नुकसान
- स्क्रैप में मिलने वाली रकम, कार बेचने से कम होती है।
किसे चुनें?
अगर कार की कंडीशन अच्छी है, तो बेचने से ज्यादा मुनाफा मिलेगा। वहीं, अगर कार अब सड़क पर चलने लायक नहीं है, तो स्क्रैप करने से आपको सरकारी छूट और टैक्स बेनिफिट का फायदा मिल सकता है।
