NSDL Share Price: 800 का शेयर 10% अधिक पर लिस्ट, रॉकेट की तरह भागा, निवेशक आगे क्या करें?

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयरों की BSE पर धांसू एंट्री हुई।
NSDL Share Price: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर की बुधवार को BSE पर शानदार एंट्री हुई। ₹800 के इश्यू प्राइस पर जारी हुए शेयर BSE पर ₹880 की कीमत पर लिस्ट हुए। यानी निवेशकों को सीधे 10% का लिस्टिंग गेन मिला।
लिस्टिंग के बाद शेयर और चढ़ा और दिन में 900 के पार इसकी कीमत पहुंच गई थी। यानी आईपीओ में पैसे लगाने वालों को शुरुआती ट्रेडिंग में करीब 12 फीसदी से अधिक का फायदा हो गया।
आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला
NSDL का 4011.60 करोड़ का आईपीओ 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुला था। निवेशकों ने जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई और यह इश्यू 41 गुना सब्सक्राइब हुआ।
QIB (संस्थागत निवेशक): 103.97 गुना
NII (हाई नेट वर्थ निवेशक): 34.98 गुना
रिटेल इनवेस्टर्स: 7.76 गुना
इस आईपीओ के जरिए कोई नया शेयर जारी नहीं किया गया, इसलिए इससे कंपनी को सीधे कोई फंड नहीं मिला। यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसमें मौजूदा शेयरहोल्डर्स ने अपने हिस्से बेचकर रकम जुटाई है।
किसने बेचे अपने शेयर?
इस इश्यू में जिन संस्थाओं ने अपने शेयर बेचे, उनमें शामिल हैं।
IDBI बैंक: 2,22,20,000 शेयर
SBI: 40,00,000 शेयर
NSE: 1,80,00,001 शेयर
Union Bank: 5,00,000 शेयर
HDFC बैंक: 20,10,000 शेयर
SUUTI (UTI का एडमिनिस्ट्रेटर): 34,15,000 शेयर
आईपीओ से पहले IDBI और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की NSDL में हिस्सेदारी क्रमशः 26% और 24% थी। सेबी के नियमों के मुताबिक किसी मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर संस्था में एक ही शेयरहोल्डर की हिस्सेदारी 15% से ज्यादा नहीं हो सकती, ऐसे में यह बिक्री रेगुलेटरी जरूरतें पूरी करने में मददगार रही।
क्या काम करती है NSDL?
NSDL देश की पहली और सबसे बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी है, जो सिक्योरिटीज की डिमैट होल्डिंग्स का डिजिटल रिकॉर्ड रखती है। यह कंपनी ट्रेड सेटलमेंट, डीमैट अकाउंट्स, सिक्योरिटीज ट्रांसफर, गिरवी रखवाना और ऑफ-मार्केट डील जैसी सेवाएं देती है।
वित्तीय स्थिति कैसी है?
NSDL की माली हालत भी मजबूत है। कंपनी का वित्तीय वर्ष 2023 में नेट प्रॉफिट 234 करोड़ रुपये था, जो 2024 में बढ़कर 276 करोड़ हो गया था। फाइनेंशियल ईयर 2025 में अनुमानित प्रॉफिट 343 करोड़ के रहने की उम्मीद है। कंपनी का रेवेन्यू 18% सालाना की दर से बढ़ा है और वित्तीय वर्ष 2025 में यह ₹1535.19 करोड़ पर पहुंच गया। साथ ही रिजर्व और सरप्लस भी FY23 के 199 करोड़ से बढ़कर FY25 में 232.31 करोड़ हो गया है।
NSDL की शानदार लिस्टिंग और कंपनी की मजबूत वित्तीय सेहत इसे दीर्घकालिक निवेश के लिहाज से शानदार विकल्प बनाती है। हालांकि, चूंकि यह पूरी तरह OFS था, इसलिए कंपनी को इस इश्यू से कोई नया फंड नहीं मिला है। निवेशकों को आगे कंपनी के प्रदर्शन और सेक्टर के ट्रेंड्स पर नजर रखनी होगी और उसके हिसाब से निर्णय लेना होगा। हालांकि, अपने मार्केट में इस कंपनी की स्थिति बहुत मजबूत है, ऐसे में लॉन्ग टर्म में अगर आप इस शेयर के साथ बने रहते हैं तो फिर फायदा होने की संभावना है।
(प्रियंका कुमारी)
