PF पर अब 8.25% ब्याज मिलेगा: वित्त मंत्रालय ने दी मंजूरी; 7 करोड़ कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

वित्त मंत्रालय ने दी मंजूरी; 7 करोड़ कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
X
EPF Interest: वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) पर 8.25% ब्याज दर को मंजूरी दे दी है। यह फैसला एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) के 7 करोड़ से अधिक खाताधारकों के लिए राहत की खबर लेकर आया है।

EPF Interest: वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) पर 8.25% ब्याज दर को मंजूरी दे दी है। यह फैसला एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) के 7 करोड़ से अधिक खाताधारकों के लिए राहत की खबर लेकर आया है। अब सभी खातों में यह ब्याज राशि ट्रांसफर की जाएगी।

ब्याज दर पर निर्णय प्रक्रिया
28 फरवरी 2024 को EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ (CBT) की बैठक में 8.25% ब्याज दर को बरकरार रखने का प्रस्ताव पारित हुआ। इसके बाद इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजा गया था। अब मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद यह दर आधिकारिक रूप से लागू हो गई है।

ब्याज से कितना फायदा मिलेगा?

-अगर आपके PF खाते में ₹1 लाख जमा हैं, तो आपको साल के अंत में ₹8,250 ब्याज मिलेगा।

-यदि आपके खाते में ₹5 लाख की राशि है (1 अप्रैल 2024 तक का बैलेंस), तो आपको करीब ₹41,250 ब्याज मिलेगा।

PF में योगदान

कर्मचारी की बेसिक सैलरी + महंगाई भत्ता (DA) का 12% PF में जमा होता है।

कंपनी भी इतना ही योगदान करती है, लेकिन उसका बंटवारा इस तरह होता है:

3.67% PF अकाउंट में

8.33% कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में

कर्मचारी की पूरी 12% राशि सीधे PF अकाउंट में जाती है।

PF ब्याज दर का ऐतिहासिक सफर

  • 1952 में PF पर ब्याज दर केवल 3% थी।
  • 1972 में पहली बार यह 6% से ऊपर पहुंची।
  • 1984 में यह 10% पार कर गई।
  • 1989 से 1999 तक PF खाताधारकों को 12% तक ब्याज मिला- यह सबसे अच्छा दौर रहा।
  • 1999 के बाद लगातार गिरावट आई और 2001 से यह 9.5% से नीचे बनी हुई है।
  • पिछले 7 वर्षों में ब्याज दर 8.5% या उससे कम ही रही है।

PF ब्याज दर तय कैसे होती है?

फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट और ऑडिट कमेटी बैठक करती है और सालभर की कमाई व निवेश की समीक्षा करती है।

इसके बाद CBT (सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़) की बैठक में ब्याज दर पर प्रस्ताव पारित होता है।

वित्त मंत्रालय अंतिम मंजूरी देता है।

यह पूरी प्रक्रिया वित्त वर्ष के अंत में पूरी होती है, और फिर EPFO ब्याज खातों में ट्रांसफर करता है।

PF (Provident Fund) अकाउंट में ब्याज और बैलेंस कैसे चेक करें? ये रहा आसान तरीका

1. EPFO की वेबसाइट के जरिए

स्टेप्स-1: वेबसाइट खोलें- https://www.epfindia.gov.in

स्टेप्स-2: ‘Services’ > ‘For Employees’ पर क्लिक करें।

स्टेप्स-3: ‘Member Passbook’ पर क्लिक करें:

स्टेप्स-4: ttps://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp

स्टेप्स-5: अपने UAN (Universal Account Number) और पासवर्ड से लॉगिन करें।

स्टेप्स-6: आपकी कंपनी का नाम दिखेगा- उस पर क्लिक करके PF बैलेंस और ब्याज की डिटेल देखें।

नोट: पासबुक देखने के लिए UAN एक्टिवेटेड होना चाहिए और आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है।

UMANG ऐप के जरिए (मोबाइल ऐप)

स्टेप्स-1: UMANG ऐप (Android/iOS) डाउनलोड करें।

स्टेप्स-2: ऐप खोलें और EPFO सेवा सर्च करें।

स्टेप्स-3: "View Passbook" या "Employee Centric Services" चुनें।

स्टेप्स-4: UAN नंबर और OTP से लॉगिन करें।

नोट: आपकी पासबुक और ब्याज की जानकारी मोबाइल पर मिल जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story