Aadhaar Tips: अब घर बैठे करें आधार में मोबाइल नंबर अपडेट, बिना डॉक्युमेंट; UIDAI ने X पर शेयर की पोस्ट

यूआईडीएआई ने देशभर के करोड़ों आधार कार्ड धारकों के लिए बड़ा बदलाव किया।
Aadhaar Tips: यूआईडीएआई ने देशभर के करोड़ों आधार कार्ड धारकों के लिए बड़ा बदलाव किया। अब मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आधार केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। UIDAI जल्द ही ऐसी सुविधा शुरू करने जा रहा, जिसके जरिए लोग अपने मोबाइल नंबर को घर बैठे, ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे।
शुक्रवार को यूआईडीएआई ने X पर पोस्ट कर बताया कि नई डिजिटल सुविधा जल्द लॉन्च होगी। हालांकि, इसकी सटीक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। लेकिन यह साफ है कि अब तक की सबसे बड़ी परेशानी-आधार सेवा केंद्र में जाकर बायोमेट्रिक देने की, जल्द खत्म हो जाएगी।
Coming Soon! Update Mobile number in Aadhaar from the comfort of your home -- through OTP & Face Authentication.
— Aadhaar (@UIDAI) November 28, 2025
No more standing in the queue at the Aadhaar Centre.
Stay tuned...
Download now!
Android: https://t.co/f6QEuG8cs0
iOS: https://t.co/RUuBvLwvsQ
Early adopters… pic.twitter.com/ZDjguIc9rZ
घर बैठे होगा मोबाइल नंबर अपडेट
फिलहाल, मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए आधार केंद्र जाना अनिवार्य है, जहां बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाता। लेकिन नई सुविधा आने के बाद यह पूरा काम ऑनलाइन होगा। वेरिफिकेशन या तो ओटीपी से या फिर फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी के जरिए स्मार्टफोन कैमरे से पूरा किया जाएगा।
यूआईएडीआई के मुताबिक, प्रोसेस MyAadhaar पोर्टल और ऐप के जरिए आसान तरीके से पूरा हो जाएगा।
Aadhaar से मोबाइल नंबर लिंक क्यों जरूरी?
मोबाइल नंबर लिंक होने पर आपको ओटीपी आधारित सभी सरकारी सेवाएं आसानी से मिलती हैं। बैंकिंग, केवायसी और टैक्स वेरिफिकेशन में दिक्कत नहीं आती है। डिजीलॉकर जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म सुरक्षित चलते हैं। इसके अलावा सरकारी सब्सिडी व योजनाओं का लाभ मिलता है
आधार अपडेट फीस
UIDAI ने साफ किया है कि यदि आप नाम, पता, जन्मतिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर या ईमेल को बायोमेट्रिक अपडेट के साथ कराते हैं, तो यह पूरी तरह फ्री है लेकिन अगर इनका अपडेट अलग-अलग कराया जाए, तो 75 रुपये शुल्क लगता है।
दस्तावेजों की अपडेटेड लिस्ट भी जारी
यूआईडीएआई ने आधार अपडेट और एनरोलमेंट के लिए दस्तावेजों की नई सूची भी जारी की, जिससे लोगों को पुरानी दिक्कतों से राहत मिलेगी।
Address Update के लिए मान्य दस्तावेज:
- पासपोर्ट
- बैंक पासबुक/स्टेटमेंट
- बिजली, पानी, गैस बिल (3 महीने के भीतर)
- रेंट एग्रीमेंट + पुलिस वेरिफिकेशन/नोटराइजेशन
- वोटर ID, राशन कार्ड, हाउस टैक्स/प्रॉपर्टी टैक्स रसीद
डेट ऑफ बर्थ अपडेट के लिए के लिए आपको बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, 10वीं/12वीं की मार्कशीट, फिजिकल PAN कार्ड (E-PAN मान्य नहीं) चाहिए। सरकारी ID, जिसमें डेथ ऑफ बर्थ साफ लिखा हो। यूआईएडीआई का यह कदम देशभर में आधार अपडेट प्रक्रिया को आसान, तेज और पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
(प्रियंका कुमारी)
