Stock Market Today: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट; निवेशकों के 64 हजार करोड़ डूबे,  NTPC टॉप लूजर

Stock Market Updates
X
Stock Market Updates
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 18 जनवरी को घटकर 369.71 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 18 जनवरी को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 314 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी फिसलकर 21,450 के पास आ गया। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 64,000 हजार करोड़ रुपये डूब गए।

फार्मा शेयरों में तेजी
वहीं फार्मा शेयरों में तेजी का रुख रहा। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 313.90 अंक या 0.44% की गिरावट के साथ 71,186.86 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 109.70 अंक टूटकर 21,462.25 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के 64 हजार करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 18 जनवरी को घटकर 369.71 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब ₹64,000 रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी सन फार्मा के शेयरों में सबसे अधिक 2.86% की तेजी रही। इसके बाद टाटा मोटर्स (Tata Motors), एक्सिस बैंक (Axis Bank), टेक महिंद्रा(Tech Mahindra), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
वहीं सेंसेक्स के बाकी 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी एनटीपीसी (NTPC) का शेयर 3.12 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), पावर ग्रिड (Power Grid), टाइटन (Titan) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story