SBI Q4 Results 2025: एसबीआई का मार्च तिमाही में मुनाफा 10% घटा, फिर भी बांटा बड़ा डिविडेंड, जानें क्यों किया ऐसा

sbi q4 results 2025: मार्च तिमाही में भले ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मुनाफा घटा हो लेकिन बैंक ने अपने शेयरधारकों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। SBI ने 2024-25 की चौथी तिमाही में 18,642.59 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जोकि पिछले साल की तुलना में करीब 10% कम है। इसके बावजूद बैंक ने ₹15.90 प्रति शेयर का शानदार डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
पिछले साल की समान तिमाही में SBI का मुनाफा 20,698.35 करोड़ था, जो इस बार थोड़ा घटकर 18,642.59 करोड़ रह गया। लेकिन कुल इनकम में जबरदस्त उछाल देखा गया। बैंक की कुल आय 12% बढ़कर ₹1.44 लाख करोड़ तक पहुंच गई है। वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 2.69% बढ़कर 42,775 करोड़ पर पहुंच गई है।
नेट इंटरेस्ट मार्जिन में गिरावट
नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM), जो किसी बैंक की कमाई का अहम पैमाना होता है, वह घटकर 3.15% रह गया है, जो पिछली तिमाही में 3.47% था।
NPA में सुधार,
बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है। ग्रॉस NPA घटकर 1.82% और नेट NPA घटकर 0.47% रह गया है। ये संकेत देते हैं कि बैंक अब कम डिफॉल्टरों के साथ आगे बढ़ रहा।
बड़ा डिविडेंड, शेयरधारकों को फायदा
SBI ने ₹15.90 प्रति शेयर डिविडेंड घोषित किया है। इसका रिकॉर्ड डेट 16 मई और पेमेंट डेट 30 मई तय की गई है। यानी जिनके पास 16 मई तक SBI के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड का फायदा मिलेगा। वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक का कुल मुनाफा 16% बढ़कर ₹70,901 करोड़ रहा है। वहीं, सालाना NII 1.66 लाख करोड़ रही है।
क्या है भविष्य की योजना
SBI अब 12-13% की कर्ज वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रहा और 25 हजार करोड़ की पूंजी जुटाने की तैयारी में है, जो FPO या QIP के जरिये लाई जा सकती है।
(प्रियंका)
