ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के अड्डे ही नहीं तबाह हुए... पाकिस्तान का शेयर बाजार भी क्रैश, 6 फीसदी नीचे गिरा KSE 100

pakistan share market crash
X
pakistan share market crash
Operation sindoor impact: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान का शेयर बाजार भी क्रैश हो गया। शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में KSE-100 इंडेक्स 6 फीसदी गिर गया।

Operation sindoor impact: भारत की तरफ से किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने बुधवार सुबह पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया। पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तान के शेयर बाजार के KSE-100 इंडेक्स में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली।

KSE-100 इंडेक्स 6,272 अंकों की गिरावट के साथ 6% तक लुढ़क गया, जो हाल के वर्षों की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही। मार्केट का स्तर 112,076.38 तक पहुंच गया और हर तरफ निवेशकों में घबराहट फैल गई।

पाकिस्तान शेयर बाजार की हालत खराब
इस गिरावट के चलते Pakistan Stock Exchange (PSX) की वेबसाइट भी डाउन हो गई और उस पर लिखा आया, 'under maintenance until further notice' यानी अनिश्चितकाल के लिए बंद।

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
22 अप्रैल को पहलगाम हमले में 26 भारतीय पर्यटकों की मौत के जवाब में, भारतीय सेना ने बुधवार तड़के ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस दौरान जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT), और हिज्बुल मुजाहिदीन (HM) के ठिकानों को सटीक एयर स्ट्राइक से निशाना बनाया गया।

भारतीय सेना ने एक्स (X) पर पोस्ट कर कहा, 'न्याय हुआ। जय हिंद!”। ऑपरेशन पूरी तरह खुफिया इनपुट पर आधारित था और आतंकी गतिविधियों में शामिल ठिकानों को ही निशाना बनाया गया।

भारत-पाक में बढ़ा तनाव, बाजारों पर असर
भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से सीमा पर तनाव बढ़ गया है। LoC पर सीजफायर उल्लंघन की खबरें भी सामने आई हैं। दोनों देशों में फाइटर जेट्स की मूवमेंट और एयर रेड अलर्ट के बीच, शेयर बाजारों ने भी रिएक्शन दिया। भारत में सेंसेक्स दिन में 80,844.63 तक गया और फिर 79,937.48 तक लुढ़का। निफ्टी ने 24,449.60 का हाई और 24,220 का लो छुआ।

आगे कैसा हो सकता बाजार का मूड?
पाकिस्तान में निवेशकों के बीच डर का माहौल है और फिलहाल वहां की स्टॉक मार्केट में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा। भारत की ओर से ऑपरेशन के बाद साफ संदेश है कि आतंकी हमलों पर सख्त और निर्णायक जवाब मिलेगा।

(प्रियंका)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story