Operation Sindoor: पाकिस्तान शेयर बाजार धड़ाम, भारतीय बाजार में तेजी; ऑटो, बैंक के शेयर उछले

Share Market Today
X
Share Market
Share Market: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच घरेलू शेयर बाजार पर कोई असर देखने को नहीं मिला। जबकि पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज धराशाई हो गया।

Share Market: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच घरेलू शेयर बाजार पर कोई असर देखने को नहीं मिला। बुधवार को मार्केट हरे निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 105.71 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,746.78 और निफ्टी 34.80 या 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,414.40 पर था। ऑटो और रियल्टी शेयरों में तेजी देखने को मिली।

शेयर बाजार तेजी के साथ ओपेन हुआ था जो कुछ समय बाद लाल में बदल गया लेकिन बंद होते समय मार्केट में तेजी देखने को मिली। ऑटो और रियल्टी शेयरों में तूफानी तेजी रही। वहीं निफ्टी ऑटो और रियल्टी इंडेक्स एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा पीएसयू बैंक, मेटल, फाइनेंशियल सर्विसेज, एनर्जी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी हरे निशान के साथ बंद हुए। वहीं फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स में लाल निशान देखने को मिला।

ये भी पढ़ें: 25 मिनट में कैसे तबाह हुए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने, सेना ने जारी किया वीडियो

बड़ी तेजी आने की संभावना
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार, रूपक डे ने बतया कि इंडेक्स एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। वर्तमान स्थिति में बाजार 24,000 से लेकर 24,550 के दायरे में रहने की संभावना है। अगर यह 24,550 के स्तर को तोड़ देता है तो बड़ी तेजी आने की संभावना हो सकती है।

क्या रही शेयरों की स्थिति

टाप गेनर्स शेयर टॉप लूजर्स शेयर
टाटा मोटर्स एशियन पेंट्स
बजाज फाइनेंस आईटीसी
इटरनल, एमएंडएम सन फार्मा
अदाणी पोर्ट्स एचसीएल टेक
टाटा स्टील, टाइटन एलएंडटी
पावर ग्रिड रिलायंस
कोटक महिंद्रा बैंक नेस्ले
मारुति सुजुकी एचयूएल
एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक टीसीएस

पाकिस्तान शेयर बाजार धड़ाम
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय शेयर बाजार में तेजी रही तो वहीं पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट भारत द्वारा मंगलवार देर रात की गई सैन्य कार्रवाई के बाद हुई। जिसमें KSE-100 इंडेक्स 3,500 अंकों से ज्यादा गिर गया। साल 2025 की यह गिरावट दूसरी सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story