जय हिंद: भारतीय सेना के पराक्रम और ऑपरेशन ‘सिंदूर’ पर मुकेश अंबानी ने जताया गर्व, बोले- 'हम सब एकजुट हैं' 

Mukesh Ambani expressed pride in the valour of the Indian Army and Operation Sindoor
X
भारतीय सेना के पराक्रम और ऑपरेशन ‘सिंदूर’ पर मुकेश अंबानी ने जताया गर्व, बोले- 'हम सब एकजुट हैं'
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को खत्म करने को गौरवान्वित करने वाला पल बताया है। उन्होंने कहा है, हमारी भारतीय सेना के पराक्रम और ऑपरेशन ‘सिंदूर’ पर हमें गर्व है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को खत्म करने को गौरवान्वित करने वाला पल बताया है। उन्होंने कहा है, हमारी भारतीय सेना के पराक्रम और ऑपरेशन ‘सिंदूर’ पर हमें गर्व है। भारत आतंकवाद के हर रूप के खिलाफ अडिग संकल्प और अटल उद्देश्य के साथ एकजुट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसी और निर्णायक नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने हर कार्रवाई का सटीक और प्रभावशाली जवाब दिया है।

बकौल मुकेश अंबानी, 'प्रधानमंत्री मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत आतंक के सामने कभी चुप नहीं रहेगा। हम अपनी धरती पर, अपने नागरिकों पर, या हमारे देश की रक्षा करने वाली महिलाओं व पुरुषों पर एक भी हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे। बीते कुछ दिनों में दिखा दिया है कि हमारे शांति के संकल्प को अगर चुनौती दी गई, तो उसका जवाब पूरी मुस्तैदी से दिया जाएगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'रिलायंस परिवार भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के हर प्रयास में पूरी तरह साथ खड़ा है। हम भी, देश के हर नागरिक की तरह, यह मानते हैं- भारत शांति चाहता है, लेकिन अपनी गरिमा, सुरक्षा और संप्रभुता की कीमत पर नहीं।' उन्होंने कहा, 'हम सब एकजुट हैं। हम लड़ेंगे और हम विजयी होंगे। जय हिंद, जय हिंद की सेना।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story