LPG Cylinder Price Hike: मार्च के पहले दिन जोरदार झटका, एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा, अब इतने बढ़े दाम

LPG gas cylinders price
X
LPG gas cylinders price
LPG Cylinder Price Hike: कंपनियों ने शुक्रवार को कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए मूल्य संशोधन की घोषणा की। बताया कि 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और नई दरें आज 1 मार्च से प्रभावी हैं।

LPG Cylinder Price Hike: आज पहली मार्च है। यानी नए साल के तीसरे महीने का पहला दिन। एक मार्च को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं। हालांकि तेल विपणन कंपनियों (OMC-ऑयल मार्केटिंग कंपनी) ने कीमतों में इजाफा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में किया है। कंपनियों ने शुक्रवार को कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए मूल्य संशोधन की घोषणा की। बताया कि 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और नई दरें आज 1 मार्च से प्रभावी हैं।

अब कितने में मिलेगा कॉमर्शियल सिलेंडर?
कीमत में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत अब 1,795 रुपए होगी। वहीं, कोलकाता में 1,911 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये और चेन्नई में 1960.50 रुपए में 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर मिलेगा।

LPG gas cylinders
LPG gas cylinders Price

दूसरी बार बढ़ा कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस साल दूसरी बार कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम बढ़ाए हैं। इससे पहले 1 फरवरी को जब सरकार ने अपना अंतरिम बजट पेश किया था, उसी दिन 14 रुपए दाम बढ़ाए गए थे। फिलहाल, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। कॉमर्शियल और घरेलू एलपीजी सिलेंडर दोनों के लिए मासिक संशोधन आम तौर पर प्रत्येक महीने के पहले दिन होता है। स्थानीय टैक्स के कारण घरेलू रसोई गैस की कीमतें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं।

14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर

शहर दाम (रूपए में)
दिल्ली 903
कोलकाता 929
मुंबई 902.50
चेन्नई 918.50
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story