IMF Report: भारत इस साल के आखिर तक बनेगा चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी कब बनेगा? जानें

India 4th Largest economy in 2025
X
India 4th Largest economy in 2025
Fourth Largest Economy India: IMF के अनुसार 2025 में भारत की GDP $4.18 ट्रिलियन पहुंचेगी और वह जापान को पीछे छोड़कर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

Fourth Largest Economy India: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की अप्रैल आउटलुक रिपोर्ट में भारत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की गई है। IMF के मुताबिक, भारत 2025 में जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की GDP (सकल घरेलू उत्पाद) अगले साल यानी 2025 में $4.187 ट्रिलियन तक पहुंच सकती है जबकि जापान की GDP $4.186 ट्रिलियन के आसपास रहने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका ($30.5 ट्रिलियन), चीन ($19.2 ट्रिलियन) और जर्मनी ($4.74 ट्रिलियन) अगले साल भी पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहेंगे।

IMF का अनुमान है कि भारत 2027 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा, बशर्ते वह दो लगातार वर्षों में करीब 9.9% और 10.2% की तेज GDP ग्रोथ दर्ज करे। इतना ही नहीं, 2030 तक भारत की GDP $6.8 ट्रिलियन को पार कर सकती है।

IMF ने यह भी बताया कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2025 में 6.2% और 2026 में 6.3% रहने की उम्मीद है। यह रेट दुनिया की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं- जैसे चीन (4%), अमेरिका (1.8%), जापान (0.6%) और ब्रिटेन (1.1%)—से ज्यादा है।

ग्रामीण इलाकों की खपत से मिल रहा बूस्ट
IMF के मुताबिक भारत की स्थिर विकास दर का बड़ा कारण है, ग्रामीण इलाकों में बढ़ती निजी खपत। हालांकि, जनवरी की तुलना में ग्रोथ रेट के अनुमान में 0.3% की गिरावट दर्ज की गई है, जो वैश्विक अनिश्चितता और ट्रेड टेंशन का असर मानी जा रही है।

IMF की इस रिपोर्ट से साफ है कि भारत तेज़ी से आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है, और आने वाले वर्षों में ग्लोबल इकॉनमी में उसकी भूमिका और भी अहम होगी।

(प्रियंका)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story