Caste Certificate: जाति जनगणना से पहले बनवा लें कास्ट सर्टिफिकेट, इस तरह मिनटों में करें ऑनलाइन अप्लाई

Caste Certificate: देशभर में जातिगत जनगणना को लेकर हलचल तेज़ है। कई राज्यों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और केंद्र स्तर पर भी इसकी जरूरत को लेकर बहस गर्म है। ऐसे में अगर आप ओबीसी, एससी या एसटी वर्ग से आते हैं, तो यह वक़्त है जब आपको सिर्फ जनगणना का हिस्सा बनने के लिए नहीं, बल्कि अपनी पहचान के पक्के सबूत के साथ तैयार रहने की जरूरत है। क्योंकि आंकड़ों में वही गिना जाएगा, जिसकी जाति दस्तावेज़ों में दर्ज हो।
आज के दौर में सरकारी योजनाओं, आरक्षण, छात्रवृत्ति और नौकरियों से लेकर सामाजिक प्रतिनिधित्व तक हर स्तर पर जाति प्रमाण पत्र एक ज़रूरी औजार बन चुका है। ऐसे में अगर आपने अब तक अपना कास्ट सर्टिफिकेट नहीं बनवाया है, तो जातिगत जनगणना से पहले इसे तैयार कर लेना समझदारी रहेगी।
ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र बनाने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया
राज्य पोर्टल पर जाएं
सबसे पहले अपने राज्य के आधिकारिक नागरिक सेवा पोर्टल (जैसे edistrict.up.gov.in या serviceonline.bihar.gov.in) पर जाएं।
रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करें
यदि आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नया अकाउंट बनाएं। फिर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
इसे भी पढ़ें: Income Tax Return: सैलरी पाने वाले लोगों के लिए कौन सा टैक्स रिजीम बेहतर? नया या पुराना; समझकर लें फैसला
जाति प्रमाण पत्र सेवा चुनें
पोर्टल पर ‘जाति प्रमाण पत्र’ या 'Caste Certificate' सेवा को ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
फॉर्म भरें
मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, पता, जन्मतिथि, जाति श्रेणी (SC/ST/OBC) आदि भरें।
दस्तावेज अपलोड करें
पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आईडी), निवास प्रमाण, पहले से बना जाति प्रमाण (यदि हो), पासपोर्ट साइज फोटो आदि स्कैन करके अपलोड करें।
फीस भुगतान करें (यदि आवश्यक हो)
कुछ राज्यों में ₹10 से ₹50 तक की मामूली फीस होती है, जिसे ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है।
आवेदन सबमिट करें और रसीद प्राप्त करें
सबमिट करने के बाद एक आवेदन संख्या मिलेगी जिससे आप आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Pan Card: आपके पैन कार्ड पर कोई लोन तो नहीं चल रहा? इस तरीके से कर सकते हैं पता, फाइनेंशियल फ्रॉड को लेकर रहें अलर्ट
प्रमाण पत्र डाउनलोड करें
वेरिफिकेशन के बाद जब प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा, तब उसे पोर्टल से PDF फॉर्म में डाउनलोड किया जा सकता है।
जाति प्रमाण पत्र अब घर बैठे बनवाना आसान हो गया है। सरकार की ई-गवर्नेंस सेवाओं से यह प्रक्रिया पारदर्शी, तेज़ और नागरिकों के लिए सुविधाजनक बनी है। आप सही दस्तावेज और जानकारी के साथ आवेदन करके इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
(कीर्ति)
