Gold Rate Today: सोने की कीमत ने फिर पकड़ी रफ्तार? देश के मुख्य शहरों में जाने गोल्ड का लेटेस्ट रेट

gold rate today (05 may 2025)
X
सोने का आज का भाव (05 मई 2025)।
Gold Rate Today (05 May 2025): दो दिन की नरमी के बाद आज यानी 05 मई 2025 को सोने की कीमत में मामलू उछाल देखने को मिला है। वहीं, चांदी के दाम में गिरावट देखी गई है।

Gold Rate Today (05 May 2025): वैश्विक बाजार में जारी उथल-पुथल के बीच सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बीते दो दिनों से सोने में गिरावट के बाद सोमवार (05 May 2025) को सोना सुबह मामूली बढ़त लेता दिखाई दिया। हालांकि, चांदी की चमक फीकी रही और उसमें प्रति किलो ₹ 1000 की कमी देखी गई है। बता दें कि सोना एक लाख रुपये दस ग्राम पार होने के बाद से अब फिसलकर ₹95,000 पर आ गया है।

बता दें कि पिछले दो महीनों में सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल मिलने के बाद पिछला हफ्ता निवेशकों के लिए बुरा साबित हुआ है। गोल्ड के दाम ऑल टाइम हाई पर जाने के बाद दोबारा फिसलकर नीचे आए हैं। गोल्ड रेट में इजाफे की बड़ी वजह यूएस और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर बना था। हालांकि पिछले कुछ दिनों में दोनों देशों की तल्खी में कमी आई है।

इसे भी पढ़ें: Income Tax Return: सैलरी पाने वाले लोगों के लिए कौन सा टैक्स रिजीम बेहतर? नया या पुराना; समझकर लें फैसलास्थिर रह सकते हैं दाम

सोने की कीमत को लेकर एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय सामने आ रही है। कुल मिलाकर मार्केट में जारी वोलाटिलिटी के बीच भी जानकार मान रहे हैं कि 24 कैरेट सोने की प्रति दस ग्राम कीमत आने वाले सीजन में ₹92,000 से ₹94,500 के बीच रह सकती है। वहीं, कुछ एक्सपर्ट्स इसकी रेंट को ₹91,700 से ₹96,500 के बीच मानकर चल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Pan Card: आपके पैन कार्ड पर कोई लोन तो नहीं चल रहा? इस तरीके से कर सकते हैं पता, फाइनेंशियल फ्रॉड को लेकर रहें अलर्ट

देश के प्रमुख शहरो में गोल्ड के रेट (प्रति ग्राम)

शहर 22 कैरेट 24 कैरेट
चेन्नई ₹8,775 ₹9,573
मुंबई ₹8,775 ₹9,573
दिल्ली ₹8,790 ₹9,588
कलकत्ता ₹8,775 ₹9,573
बेंगलुरु ₹8,775 ₹9,573
हैदराबाद ₹8,775 ₹9,573
अहमदाबाद ₹8,780 ₹9,578
इंदौर ₹8,780 ₹9,578
भोपाल ₹8,780 ₹9,578
जयपुर ₹8,790 ₹9,588
लखनऊ ₹8,790 ₹9,588

(कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story