Gold Rate Today: क्या सोना खरीदने का आ गया है सही वक्त? रिकॉर्ड हाई से इतना सस्ता हुआ गोल्ड, जानें 04 मई का रेट

gold rate today 04 may 2025
X
सोने का आज का भाव (04 मई 2025)।
Gold Rate Today: सोना और चांदी रिकॉर्ड हाई पहुंचने के बाद से ही इसकी कीमतें गिरने के कयास लगाए जा रहे थे। सोना लखटकिया होने के बाद अब लगभग 7 हजार रुपये तक सस्ता हो चुका है।

Gold Rate Today: सोने के भाव रिकॉर्ड हाई को छूने के बाद अब उतरने लगे हैं। बीते कुछ वक्त में सोने में लगभग 7 हजार रुपये तक की गिरावट देखी गई है। वहीं, चांदी में भी नरमी का माहौल है। दुनियाभर में ट्रंप टैरिफ के बाद शुरू हुई ट्रेड वॉर के बाद गोल्ड के रेट्स में जबरदस्त तेजी देखी गई थी। बीते कुछ वक्त में वैश्विक स्थर पर स्थितियां कुछ कंट्रोल में आने के बाद अब सोने की कीमतें सस्ती होने लगी हैं। बता दें कि निवेशक गोल्ड को हमेशा सुरक्षित निवेश के तौर पर देखते हैं।

बता दें कि अगले कुछ दिनों तक सोने में उतार-चढ़ाव संभव है। वहीं, एक्सपर्ट्स मानकर चल रहे हैं कि डॉलर मजबूत होने से सोने के दाम और भी नीचे जा सकते हैं। हालांकि 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 92 हजार से 94 हजार के बीच बनी रहने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: Rent Agreement: घर किराए पर लेने जा रहे हैं? रेंट एग्रीमेंट बनवाते वक्त 5 बातें रखें ध्यान, परेशानी से बचेंगे

सर्राफा बाजार में आज का भाव
भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखा गया है। इंडियन बुलियन मार्केट के अनुसार, 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 93,954 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 86,062 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है।

कम कैरेट की बात करें तो 18 कैरेट सोने का भाव 70,466 रुपये और 14 कैरेट सोने की कीमत 54,963 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके साथ ही, चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी गई है और 1 किलो चांदी का भाव 94,125 रुपये तक पहुंच गया है। इन बढ़ती कीमतों के चलते निवेशकों और ग्राहकों की दिलचस्पी एक बार फिर कीमती धातुओं की ओर बढ़ती नजर आ रही है।

इसे भी पढ़ें: Income Tax New Form: अब टैक्स रिटर्न भरना होगा और आसान! ITR-1 और ITR-4 में हुआ बड़ा बदलाव

देश के प्रमुख शहरो में गोल्ड के रेट (प्रति ग्राम)

शहर 22 कैरेट 24 कैरेट
चेन्नई ₹8,755 ₹9,551
मुंबई ₹8,755 ₹9,551
दिल्ली ₹8,770 ₹9,566
कलकत्ता ₹8,755 ₹9,551
बेंगलुरु ₹8,755 ₹9,551
हैदराबाद ₹8,755 ₹9,551
अहमदाबाद ₹8,760 ₹9,556
इंदौर ₹8,760 ₹9,556
भोपाल ₹8,760 ₹9,556
जयपुर ₹8,770 ₹9,566
लखनऊ ₹8,770 ₹9,566

(कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story