Starlink in India: एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत से मिला ग्रीन सिग्नल, अब दे सकेगी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस

Starlink in India: एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी SpaceX को भारत में अपनी स्टारलिंक (starlink) सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं शुरू करने की मंजूरी मिल गई। सरकार ने स्टारलिंक को Letter of Intent (LoI) जारी कर दिया, जिससे यह रास्ता साफ हो गया है कि अब जल्द ही कंपनी देश में अपनी सेवाओं का डेमो दे सकती। हालांकि, अंतिम लाइसेंस अभी नहीं मिला और इसे सभी शर्तें पूरी करने के बाद ही जारी किया जाएगा।
डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम से मिली LoI में बताया गया है कि Starlink को भारत में GMPCS, VSAT और ISP लाइसेंस के लिए सशर्त मंज़ूरी दी गई है। यानी यह सेवाएं भारत में अब अधिकारिक रूप से शुरू करने की ओर एक बड़ा कदम है।
इस बीच अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Starlink को भारत में मंजूरी मिलने के पीछे भारत-अमेरिका ट्रेड डील का भी एक एंगल है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने स्टारलिंक को तेज़ी से मंजूरी इसलिए भी दी ताकि अमेरिका के साथ व्यापारिक रिश्तों को मजबूत किया जा सके।
रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया, 'यह भले ही ट्रेड डील का हिस्सा न हो, लेकिन भारत इसे एक मजबूत ‘लुब्रिकेंट’ की तरह देख रहा, जो अमेरिका के साथ डील को आसान बना सकता है।'
स्टारलिंक के भारत में लॉन्च होने से SpaceX को हर साल अरबों डॉलर की कमाई हो सकती। अगर Starlink भारत के ब्रॉडबैंड कंज्यूमर मार्केट का सिर्फ 1 फीसदी भी हासिल कर लेती है, तो उसकी सालाना कमाई 1 अरब डॉलर तक पहुंच सकती।
Starlink की सेवा कुछ हद तक OneWeb जैसी है, जो पहले से भारत में Airtel के साथ मिलकर सैटेलाइट इंटरनेट मुहैया करा रही। Starlink ने भी इस साल मार्च में Jio और Airtel दोनों से पार्टनरशिप की थी। दोनों कंपनियों ने कहा है कि Starlink के रोलआउट के बाद वे इसकी डिवाइसेज़ अपने स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बेचेंगी और इसे रूरल इलाकों, स्कूलों और हेल्थकेयर सेंटर तक पहुंचाने में मदद करेंगी।
स्टारलिंक की टेक्नोलॉजी उन इलाकों के लिए खास होगी जहां परंपरागत इंटरनेट पहुंचाना मुश्किल है। इसकी डाउनलोड स्पीड 25 Mbps से 220 Mbps और अपलोड स्पीड 5 Mbps से 20 Mbps के बीच होगी। वहीं लेटेंसी 25 से 50 मिलीसेकेंड की होगी- जो स्ट्रीमिंग, गेमिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए काफी है।
(प्रियंका)