Sanchi milk prices hike: सांची दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी; भोपाल में 2 लीटर बढ़ाए दाम; जानें नए रेट

Sanchi Milk Price Hike
X
Sanchi Milk Price Hike
Sanchi Milk Prices Hike: सांची मध्य प्रदेश की प्रमुख दुग्ध उत्पादक कंपनी है। मंगलवार (6 मई) रात 12 बजे से दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति किलो बढ़ोत्तरी का फैसला लिया है।

Sanchi Milk Prices Hike: मदर डेयरी और अमूल के बाद अब मध्यप्रदेश की प्रमुख दुग्ध उत्पादक कंपनी सांची ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी है। सांची ने 2 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिल्क प्राइज बढ़ाने का फैसला किया है। नई दरें मंगलवार (6 मई) रात 12 बजे से लागू की जाएंगी।

सांची ने सालभर में दूसरी बार दूध की कीमतें बढ़ाई है। जुलाई 2024 में भी सांची ने अपने सभी प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाई थी। अधिकारियों ने बताया कि कच्चे माल और उत्पादन की लागत बढ़ने के कारण कीमतें बढ़ाने का फैसला किया गया है।

सांची दूध (Sanchi Milk) की नई कीमतें

दूध की वैरायटी मात्रा पुरानी कीमत नवीन कीमत
फुल क्रीम गोल्ड 500 ML 33 रुपए 34 रुपए
फुल क्रीम गोल्ड 1 लीटर 65 रुपए 67 रुपए
स्टैंडर्ड दूध शक्ति 500 ML 30 रुपए 31 रुपए
टोंड दूध ताजा 500 ML 27 रुपए 28 रुपए
डबल टोंड दूध स्मार्ट 500 ML 25 रुपए 26 रुपए
चाय दूध 1 लीटर 58 रुपए 60 रुपए

यह भी पढ़ें: मदर डेयरी और वेरका के बाद अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी; देखें नई रेट लिस्ट

उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर
भोपाल में पैक्ड दूध की सर्वाधिक खपत सांची दूध की होती है, लेकिन कीमतों में इजाफा करने के इस फैसले का सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ने वाला है। क्योंकि कई डेयरियों ने भी खुले दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story