Ola Electric के बाद Ather Energy का स्टॉक मार्केट में एंट्री, कैसा रहा पहला दिन?

ather share price
X
Ather Energy शेयर्स की सुस्त शुरुआत, NSE पर 2% प्रीमियम के साथ लिस्ट।
Ather Energy Share Price: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता Ather Energy के शेयर्स ने मंगलवार (6 मई) को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 2.18% के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ।

Ather Energy Share Price: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता Ather Energy के शेयर्स ने मंगलवार (6 मई) को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 2.18% के प्रीमियम के साथ डेब्यू किया। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 304-321 रुपए प्रति शेयर था, जबकि लिस्टिंग प्राइस 328 रुपए रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर्स 326.05 रुपए (1.57% प्रीमियम) पर लिस्ट हुए।

आईपीओ को मिला था अच्छा रिस्पॉन्स
Ather Energy के 2,981 करोड़ रुपए के आईपीओ को निवेशकों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी थी। यह 1.43 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और रिटेल निवेशकों की श्रेणियों में ज्यादा मांग रही। हालांकि, ग्रे मार्केट में 4% प्रीमियम की उम्मीद के बावजूद लिस्टिंग थोड़ी निराशाजनक रही।

कंपनी का मार्केट कैप
लिस्टिंग के बाद Ather Energy का मार्केट कैप 12,144.05 करोड़ रुपए हो गया। यह आईपीओ लेटेस्ट इश्यू (2,626 करोड़ रुपए) और ऑफर-फॉर-सेल (1.1 करोड़ शेयर्स) का मिश्रण था।

Ather Energy वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली मेनबोर्ड आईपीओ है और Ola Electric के बाद लिस्ट होने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story