Rail Neer: एक दिन में कितने लाख लीटर इस्तेमाल होता हैं पीने का पानी?; सरकार ने संसद में दी जानकारी

Rail Neer
X
एक दिन में कितने लाख लीटर इस्तेमाल होता हैं पीने का पानी?
Rail Neer: जानिए भारतीय रेलवे द्वारा प्रतिदिन ट्रेन यात्रियों को 'रेल नीर' के जरिए कितने लाख लीटर पानी की आपूर्ति की जाती है। संसद में रेल मंत्री ने बताया कि पेयजल की गुणवत्ता और शिकायतों के समाधान पर कैसे काम किया जाता है।

Rail Neer: देशभर में ट्रेन यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा हर दिन लगभग लाखों लीटर पीने का पानी ‘रेल नीर’ के जरिए आपूर्ति की जाती है। संसद के शीतकालीन सत्र में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे हर रोज लगभग 13 लाख लीटर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है।

पेयजल की गुणवत्ता पर सरकार का विशेष ध्यान
रेल मंत्री ने संसद को बताया कि रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध पानी की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच की जाती है। भारतीय रेलवे सभी स्टेशनों पर सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए कई जगहों पर पानी वेंडिंग मशीनें (WVM) भी लगाई गई हैं।

ये भी पढ़ें: EPFO 3.0: PF का भी बनेगा ATM जैसा कार्ड; सरकार करने जा रही है बड़ा बदलाव, जानें फायदे

वेंडिंग मशीनों का विस्तार
रेलवे ने अब तक कुल 954 पानी वेंडिंग मशीनें विभिन्न जोन में लगाई हैं, जिससे यात्रियों को साफ और किफायती पानी मिल सके। इसके अलावा, रेलवे द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से प्रमाणित पानी 'रेल नीर' भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: PAN 2.0: क्या मौजूदा पैन कार्ड होगा अमान्य या मिलेगा नया? QR कोड वाले पैन में क्या है खास? जानें 10 प्वाइंट

शिकायतों का समाधान और प्रक्रिया
रेलवे यात्रियों द्वारा किसी भी पेयजल समस्या की शिकायत विभिन्न माध्यमों जैसे- वेब पोर्टल, सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए की जा सकती है। रेल मंत्री ने बताया कि इन शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाता है। शिकायतें मिलने के बाद उन्हें संबंधित विभाग को भेजा जाता है और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story