IPO This Week: 23 जून से शेयर बाजार में IPO की बाढ़; दांव पर हज़ारों करोड़! HDB Financial समेत खुलेंगे ये नए इश्यू

New IPO in June 2025
X
जून के महीने में कई नामी कंपनियों के आईपीओ इश्यू होंगे।
IPO This Week: शेयर मार्केट का अगला हफ्ता आईपीओ के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है। कंपनियां IPO के जरिये लगभग 16 हजार करोड़ जुटाएंगी।

IPO This Week: आगामी सप्ताह यानी 23 जून से भारतीय शेयर बाजार में IPO की जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी। निवेशकों के लिए यह सुनहरा मौका है क्योंकि इस दौरान कुल 12 कंपनियां अपने पब्लिक इश्यू लॉन्च करने जा रही हैं। इनमें 5 कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं, जबकि 7 कंपनियां SME (Small & Medium Enterprises) सेगमेंट से होंगी। इन सभी का कुल मिलाकर लक्ष्य लगभग ₹15,800 करोड़ जुटाने का है।

इन IPOs में सबसे ज्यादा चर्चा HDB Financial Services के इश्यू को लेकर हो रही है, जो साल 2025 का अब तक का सबसे बड़ा IPO साबित हो सकता है। इसके अलावा Kalpataru, Sambhv Steel Tubes, Ellenbarrie Industrial Gases और Globe Civil Projects जैसी कंपनियां भी बाजार में उतरने जा रही हैं।

HDB Financial Services का सबसे बड़ा IPO

HDB Financial Services का IPO 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद होगा। यह एक मिक्स्ड इश्यू है, जिसमें ₹2,500 करोड़ की नई इक्विटी और ₹10,000 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है। इसका प्राइस बैंड ₹700 से ₹740 प्रति शेयर तय किया गया है, और लॉट साइज 20 शेयर का है। यह HDFC Bank की सहायक कंपनी है और HDFC शेयरधारकों को विशेष कोटा भी मिलेगा। अनलिस्टेड मार्केट में इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग ₹50–₹51 चल रहा है, जो निवेशकों में इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है।

Kalpataru Limited का रियल एस्टेट IPO

मुंबई स्थित रियल एस्टेट कंपनी Kalpataru Limited का IPO 24 जून को खुलेगा और ₹1,590 करोड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर आ रहा है। यह पूरा इश्यू फ्रेश इक्विटी का है, जिसमें कुल 3.84 करोड़ शेयर जारी होंगे। प्राइस बैंड ₹387 से ₹414 तय किया गया है। जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और अन्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा।

Sambhv Steel Tubes: मेटल सेक्टर की पेशकश

Sambhv Steel Tubes का IPO 25 जून से 27 जून तक खुलेगा। प्राइस बैंड ₹77–₹82 प्रति शेयर तय किया गया है। यह एक मिक्स्ड इश्यू है जिसमें ₹5.37 करोड़ के फ्रेश शेयर और ₹1.22 करोड़ के OFS शेयर शामिल हैं। कंपनी का लक्ष्य ₹540 करोड़ जुटाना है। लॉट साइज 182 शेयर का है, जिससे न्यूनतम निवेश ₹14,924 के करीब बैठता है।

Ellenbarrie Industrial Gases का IPO

गैस इंडस्ट्री में काम करने वाली Ellenbarrie Industrial Gases का IPO 24 जून को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹852.53 करोड़ जुटाना चाहती है। इसमें ₹400 करोड़ की फ्रेश इक्विटी और 1.13 करोड़ शेयरों की बिक्री OFS के तहत की जाएगी। शेयरों का प्राइस बैंड ₹380 से ₹400 प्रति शेयर तय किया गया है।

Globe Civil Projects: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की नई पेशकश

Globe Civil Projects का IPO भी 24 जून से 26 जून तक खुला रहेगा। कंपनी का उद्देश्य ₹119 करोड़ जुटाने का है। इसका प्राइस बैंड ₹67–₹71 है और लॉट साइज 211 शेयरों का है, जिससे रिटेल निवेशकों को लगभग ₹14,981 का निवेश करना होगा।

SME सेगमेंट में 7 कंपनियों की एंट्री

SME सेगमेंट में भी जोरदार हलचल रहेगी क्योंकि 24 से 27 जून के बीच 7 SME कंपनियां अपने IPO लॉन्च करेंगी। इन कंपनियों में AJC Jewel Manufacturers, Abram Food, Icon Facilitators, Shri Hare-Krishna Sponge Iron, Suntek Infra Solutions, Ace Alpha Tech और Profex Tech शामिल हैं। यह सभी कंपनियां छोटे और मझौले निवेशकों के लिए उपयुक्त विकल्प हो सकती हैं।

आगामी लिस्टिंग्स

अगले सप्ताह कुल 8 कंपनियों की लिस्टिंग भी निर्धारित है। इनमें से 1 कंपनी Eris Infra Solutions मेनबोर्ड से है, जबकि बाकी 7 कंपनियां SME सेगमेंट की होंगी। इससे बाजार में नए शेयरों की लिक्विडिटी और ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ने की संभावना है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से एडवाइज़ जरूर लें।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story