New Income Tax Act: 1 अप्रैल से लागू होगा नया आयकर कानून, CBDT चीफ ने अफसरों से कही बड़ी बात

New Income Tax Act: 1 अप्रैल 2026 से नया आयकर कानून लागू होने जा रही है।
New Income Tax Act: देश में प्रत्यक्ष कर व्यवस्था एक बड़े बदलाव की दहलीज पर खड़ी है। 1 अप्रैल 2026 से नया आयकर कानून लागू होने जा रहा और इसे लेकर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने आयकर विभाग के अधिकारियों को पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया। यह नया कानून 60 साल से ज्यादा पुराने आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेगा।
नए साल पर विभाग के कर्मचारियों को भेजे अपने पारंपरिक संदेश में रवि अग्रवाल ने कहा कि आयकर अधिनियम 2025 के लागू होने के साथ विभाग के लिए 2026 खास महत्व का साल होगा। उन्होंने बताया कि नए कानून के तहत नियम, प्रक्रियाएं और फॉर्म तैयार किए जा रहे हैं और अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण का काम पहले ही शुरू हो चुका।
अग्रवाल ने कहा कि आने वाले महीने बेहद अहम हैं और इस दौरान अधिकारियों को नए कानून की मंशा और संरचना को अच्छी तरह समझना होगा, ताकि वे करदाताओं को सही और साफ जानकारी दे सकें। उन्होंने जोर दिया कि इस बदलाव को सुचारू बनाने में विभाग के हर कर्मचारी की भागीदारी और जिज्ञासा अहम भूमिका निभाएगी।
CBDT प्रमुख ने साफ किया कि अब कर प्रशासन का फोकस सिर्फ टैक्स वसूली और कार्रवाई तक सीमित नहीं है। विभाग की भूमिका अब सुविधा, भरोसे और सेवा पर ज्यादा आधारित हो रही। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था में तकनीक की भूमिका बेहद अहम होगी और सिस्टम को नए ढांचे के मुताबिक ढाला जा रहा।
अग्रवाल ने यह भी कहा कि आने वाले समय में डेटा प्लेटफॉर्म और ऑटोमेटेड प्रक्रियाओं की समझ जरूरी होगी। खासकर युवा अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए, जो आगे चलकर विभाग की कमान संभालेंगे।
साल 2025 की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि विभाग ने शिकायतों के निपटारे, आदेशों में सुधार और लंबित अपीलों जैसे मामलों पर कड़ी निगरानी रखी। समयसीमा भले ही चुनौतीपूर्ण रही लेकिन देशभर के अधिकारियों ने जिम्मेदारी और धैर्य के साथ काम किया।
उन्होंने बदलते कारोबारी माहौल और लेनदेन के तरीकों से पैदा हो रही नई वित्तीय जटिलताओं का जिक्र करते हुए कहा कि लगातार सीखना अब पहले से ज्यादा जरूरी हो गया है। साथ ही उन्होंने NUDGE फ्रेमवर्क के जरिए व्यवहारिक कर प्रशासन को मजबूत करने की बात कही, ताकि डेटा के सही इस्तेमाल से स्वैच्छिक टैक्स अनुपालन को बढ़ावा दिया जा सके।
अपने संदेश के अंत में रवि अग्रवाल ने कहा, 'हमारे छोटे-बड़े फैसले ही टैक्स सिस्टम की विश्वसनीयता तय करते हैं। 2026 में हम सभी मिलकर स्पष्टता, ईमानदारी और उद्देश्य के साथ काम करें।'
(प्रियंका कुमारी)
