घर, ऑफिस और गाड़ियों में AC के लिए नया नियम: अब 20 डिग्री से नीचे नहीं चलेगा एसी, सरकार ने तय की सीमा

new ac Temperature rule india 2025
AC Temperature New Rule: देश में एसी (AC) के अत्यधिक इस्तेमाल और तेजी से बढ़ती बिजली खपत को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब घरों, दफ्तरों, दुकानों, मॉल्स, होटलों और गाड़ियों में लगे एसी को 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे और 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर सेट नहीं किया जा सकेगा। केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को इस नए नियम की घोषणा की है।
मंत्री ने बताया कि यह पहल बिजली की बचत और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। उनका कहना है कि जैसे-जैसे देश में गर्मी बढ़ रही है, एसी (Air Conditioner) का अत्यधिक और अनियंत्रित उपयोग बिजली के बिल में इजाफा कर रहा है और पावर सिस्टम पर दबाव डाल रहा है। अब यह नियम सभी सेक्टरों में लागू होगा और एक समान तापमान सीमा के जरिए उपभोग को नियंत्रित किया जाएगा।
सरकार ने तय की नई सीमा
जैसे-जैसे देशभर में तापमान बढ़ रहा है, एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल भी तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही बिजली की खपत में भी तेजी से बढ़ रही है। सरकार का कहना है कि कई लोग एसी को 16 डिग्री सेल्सियस तक सेट कर देते हैं, जिससे अत्यधिक ऊर्जा खर्च होती है और बिजली का बिल भी सामान्य से कहीं ज्यादा आता है।
इसी स्थिति पर काबू पाने के लिए अब सरकार ने एसी के तापमान को लेकर नई सख्त सीमा तय की है। इसके तहत अब कोई भी एसी 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे या 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर सेट नहीं किया जा सकेगा। सरकार का मानना है कि यह कदम बिजली की बचत करने, बिलों को नियंत्रित रखने और कार्बन उत्सर्जन को घटाने में मदद करेगा। साथ ही, देशभर में एसी उपयोग के मानक तय करने से ऊर्जा के क्षेत्र में एकरूपता आएगी, जिससे लॉन्ग टर्म में उपभोक्ताओं और पर्यावरण दोनों को लाभ होगा।
BEE ने भी 24 डिग्री टेम्प्रेचर किया था सेट
सरकार के इस सख्त कदम से पहले, साल 2020 में ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) ने भी एसी के तापमान को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे। उस समय BEE ने स्टार रेटिंग वाले सभी एयर कंडीशनर्स के लिए 24 डिग्री सेल्सियस को डिफॉल्ट टेम्प्रेचर के रूप में तय किया था। यानी एसी ऑन करते ही तापमान स्वतः 24 डिग्री पर सेट होता था, हालांकि उपभोक्ता अपनी सुविधा अनुसार इसमें बदलाव कर सकते थे। अब सरकार ने इस दिशा में एक और कड़ा कदम उठाते हुए तापमान की सीमा 20 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच निर्धारित कर दी है। यह नियम शुरुआत में एक प्रयोग के तौर पर शुरू लागू किया जा रहा है, लेकिन आने वाले समय में इसे देशभर में अनिवार्य किया जा सकता है।
