Credit Card Uses: क्रेडिट कार्ड से जुड़ी 5 गलतियां ला सकती हैं मुसीबत, भूलकर भी न करें ऐसा काम

credit card uses mistakes
X

क्रेडिट कार्ड यूजेस के दौरान होने वाली गलतियां।

Credit Card Uses: क्रेडिट कार्ड वैसे तो एक बेहद अहम सेवा है, लेकिन इसका सही इस्तेमाल करना जरूरी है। ऐसा न होने पर हम सेवा का लाभ लेने के बजाय खुद के लिए मुसीबत बुला सकते हैं।

Credit Card Uses: क्रेडिट कार्ड आजकल सिर्फ खरीदारी का जरिया नहीं, बल्कि आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग का अहम हिस्सा बन गया है। रिवॉर्ड पॉइंट्स, कैशबैक और ईएमआई जैसे फायदों ने इसे और भी आकर्षक बना दिया है। लेकिन अगर इसे समझदारी से न इस्तेमाल किया जाए, तो यही कार्ड एक बड़ा सिरदर्द बन सकता है और आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है।

कई बार लोग ऑफर्स या सहूलियत के चक्कर में ऐसे फैसले ले लेते हैं, जो आगे चलकर भारी नुकसान में बदल जाते हैं। समय पर बिल न भरना, लिमिट के पार खर्च करना या हर बार एटीएम से कैश निकालना ये सब आदतें आपके क्रेडिट स्कोर को बिगाड़ सकती हैं। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो इन 5 बड़ी गलतियों से जरूर बचें।

क्रेडिट कार्ड से जुड़ी 5 गलतियां न करें

1. बिल का समय पर भुगतान न करना

अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल ड्यू डेट के बाद चुकाते हैं, तो आपको भारी पेनल्टी, ब्याज और लेट फीस चुकानी पड़ सकती है। इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब होता है, जो भविष्य में लोन या दूसरा कार्ड लेने में परेशानी पैदा कर सकता है।

2. केवल मिनिमम अमाउंट का भुगतान करना

कई लोग सोचते हैं कि मिनिमम अमाउंट भर देना काफी है, लेकिन ऐसा करने से बाकी बचे अमाउंट पर ब्याज लगता रहता है। धीरे-धीरे यह रकम बहुत बड़ी बन सकती है और आपको डेब्ट ट्रैप में फंसा सकती है।

3. क्रेडिट लिमिट का बार-बार पूरा उपयोग करना

अगर आप बार-बार अपनी क्रेडिट लिमिट का 80-100% इस्तेमाल करते हैं, तो यह दर्शाता है कि आप पैसों के मामले में जरूरत से ज्यादा डिपेंडेंट हैं। इससे भी आपका क्रेडिट स्कोर नीचे जा सकता है।

4. कई क्रेडिट कार्ड रखना और ट्रैक न कर पाना

अक्सर लोग ऑफर्स के चक्कर में कई क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं, लेकिन समय पर पेमेंट या एक्सपायरी ट्रैक नहीं कर पाते। इससे ना सिर्फ खर्च बढ़ता है, बल्कि मिस्ड पेमेंट्स की संभावना भी रहती है।

5. ATM से बार-बार कैश निकालना

क्रेडिट कार्ड से एटीएम से कैश निकालने पर तुरंत ब्याज लगना शुरू हो जाता है और इसमें कोई ग्रेस पीरियड नहीं होता। इसके साथ ही कैश एडवांस फीस भी लगती है, जो आपको बिना जरूरत के एक्स्ट्रा खर्च में डाल सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story