Muhurat Trading 2025: दिवाली पर 1 घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग , कितने बजे से शुरू होगी और क्या-क्या होगा?

Muhurat Trading 2025 Date and Time today
X

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को 1 घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग है। 

Muhurat Trading 2025: दिवाली पर आज शेयर बाजार में सिर्फ एक घंटे का विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन होगा। निवेशक इसे शुभ मानकर नए साल संवत 2082 की शुरुआत ट्रेडिंग से करते हैं

Muhurat Trading 2025: दिवाली सिर्फ दीप और मिठाइयों का नहीं, बल्कि निवेशकों के लिए नई शुरुआत का प्रतीक भी है। आज यानी 21 अक्टूबर 2025 को देश के शेयर बाजारों में मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। एक घंटे का स्पेशल सेशन जो हर साल दिवाली के दिन आयोजित किया जाता है। इसे नए वित्तीय वर्ष की शुभ शुरुआत माना जाता है।

मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा हिंदू पंचांग के अनुसार नए साल की शुरुआत पर की जाती है, जिसे संवत 2082 कहा जा रहा है। माना जाता है कि इस समय की गई खरीद-बिक्री मां लक्ष्मी की कृपा लाती है और सालभर आर्थिक समृद्धि बनी रहती है। ट्रेडर्स और ब्रोकर्स इस दिन खास पूजन करते हैं और प्रतीकात्मक रूप से ट्रेडिंग करते हैं।

संवत 2082 की शुरुआत आज से

हिंदू नववर्ष संवत की शुरुआत 57 ईसा पूर्व राजा विक्रमादित्य के समय से मानी जाती। उसी परंपरा के तहत निवेशक आज (मंगलवारऑ) शुभ मुहूर्त में ट्रेड करते हैं ताकि नए साल की शुरुआत लाभ और सकारात्मक संकेतों के साथ हो।

मुहूर्त ट्रेडिंग का टाइम टेबल (Muhurat Trading 2025 Date and Time)

ब्लॉक डील सेशन: 1:15 pm से दोपहर 1:30 pm

प्री-ओपन सेशन: 1:30 pm से दोपहर 1:45 pm

नॉर्मल मार्केट ट्रेडिंग: 1:45 pm से 2:45 pm (इक्विटी, फ्यूचर एंड ऑप्शंस, करेंसी और कमोडिटी मार्केट)

कॉल ऑक्शन (अलिक्विड सेशन): 1:30 pm से दोपहर 2:15 pm

क्लोजिंग सेशन: 2:45 pm से 3 pm

कॉर्पोरेट बॉन्ड ट्रेडिंग टाइम (T+1 सेटलमेंट)

मंगलवार को दोपहर 1:45 pm से 2:45 pm तक ट्रेडिंग, मॉडिफिकेशन और कैंसलेशन की अनुमति होगी। 2:45 से दोपहर तीन बजे तक कन्फर्मेशन और 3 बजे से 3.15 बजे दोपहर तक अंतिम संशोधन किया जा सकेगा। फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) मार्केट में भी एक घंटे के लिए ट्रेडिंग होगी, जोकि दोपहर 1:45 से 2:45 बजे तक चलेगी।

त्योहार जैसा माहौल रहेगा

मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान ब्रोकर्स अपने ऑफिस और ट्रेडिंग टर्मिनलों की पूजा करते हैं। कई जगह हल्दी, चावल और फूलों से खाता बही सजाई जाती है। भले ही अब सबकुछ डिजिटल हो गया हो, पर परंपरा आज भी उतनी ही जीवंत है।

मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत 1957 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से हुई थी और बाद में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने भी इसे अपनाया। ऐतिहासिक रूप से इस दिन बाजार ज्यादातर सकारात्मक रहता है क्योंकि निवेशक त्योहार के जोश और उम्मीद के साथ निवेश करते हैं। निवेशक इसे एक शुभ संकेत मानते हैं और नए साल की शुरुआत अच्छे सौदों से करते हैं। उम्मीद के साथ कि आने वाला संवत उनके पोर्टफोलियो में भी चार चांद लगा देगा।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story