MSME हैकथॉन-5.0: इनोवेटिव आइडिया से जीतें ₹15 लाख का इनाम; जानें कैसे मिलेगा लाभ?

MSME Idea Hackathon 5.0
X

MSME हैकथॉन-5.0 : इनोवेटिव आइडिया से जीतें ₹15 लाख का इनाम; जानें कैसे मिलेगा लाभ? 

MSME Idea Hackathon 5.0 में भाग लेकर ₹15 लाख तक का अनुदान प्राप्त करें। मैनिट भोपाल बना होस्ट इंस्टीट्यूट। आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025।

MSME Idea Hackathon 5.0: आपके पास कोई ऐसा नवाचार (Innovative Idea) है, जिसे आप प्रोटोटाइप और स्टार्टअप के रूप में विकसित करना चाहते हैं, तो MSME Idea Hackathon 5.0 आपके लिए सुनहरा मौका है। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेकर ₹15 लाख तक का इनाम (अनुदान) जीत सकते हैं।

एमएसएमइ आइडिया हैकथॉन 5.0 के इस बार भोपाल के मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में हो रहा है। एमएसएमइ मंत्रालय ने होस्ट संस्था के तौर पर मैनेट रोल्टा इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन फाउंडेशन सेंटर को नामित किया है। इसमें हिस्सा लेने के लिए 14 जुलाई से पहले एमएसएमई की वेबसाइट पर पंजीयन कराना होगा। साथ ही आइडिया का प्रपोजल भेजना होगा।

कौन ले सकता है भाग?

मैनिट के डायरेक्टर प्रो. केके शुक्ल बताया कि एमएसएमइ आइडिया हैकथॉन 5.0 में 18 से 60 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकता है। बशर्ते उसके पास कोई ऐसा आइडिया हो, जिसे स्टार्टअप के रूप में डेवलप किया जा सके।

  • आयु सीमा: 18 से 60 वर्ष
  • योग्यता: कोई भी नवप्रवर्तक (Innovator), छात्र, MSME इकाई या स्वतंत्र आवेदक
  • केटेगरी: MSME उद्यम, विद्यार्थी अथवा अन्य इनोवेटर्स

रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं?

रोल्टा इनक्यूबेशन सेंटर के चेयरमैन प्रो अखिलेश बर्वे ने बताया, मध्य भारत के इनोवेटर्स, स्टार्टअप्स और उद्यमी एमएसएमइ पोर्टल (MSME Innovation Portal) पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पंजीयन करते समय होस्ट इंस्टीट्यूट के रूप में मैनेट रोल्टा इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन फाउंडेशन मैनिट भोपाल का चुनाव करें।

ये रही आवेदन की पूरी प्रक्रिया

  • MSME Innovation Portal पर जाएं
  • Host Institute में Maulana Azad National Institute of Technology (MANIT), Bhopal चुनें
  • अपना आइडिया सबमिट करें
  • सभी आवश्यक दस्तावेज और विवरण अपलोड करें

बाहरी इनावेटर्स को भी मिलेगा लाभ

मैनिट के डायरेक्टर प्रो. केके शुक्ल बताया, यह कार्यक्रम मैनिट के विद्यार्थियों के साथ बाहरी इनोवेटर्स के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। संस्थान की प्रयोगशालाओं का लाभ और विशेषज्ञों मार्गदर्शन का सभी को मिलेगा।

कैसे होगा चयन? चयन प्रक्रिया 4 चरणों में पूरी होगी

  • स्टेज 1: होस्ट इंस्टीट्यूट (जैसे मैनिट) द्वारा प्रारंभिक मूल्यांकन और शॉर्टलिस्टिंग
  • स्टेज 2: MSME मंत्रालय द्वारा तकनीकी और व्यावसायिक मूल्यांकन
  • स्टेज 3: डोमेन एक्सपर्ट्स सेलेक्शन कमेटी द्वारा प्रस्तुति (Pitching Round)
  • स्टेज 4: प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग एंड एडवाइजरी कमेटी द्वारा अंतिम अनुमोदन और अनुदान स्वीकृति

चयनित प्रतिभागियों को क्या मिलेगा?

  • ₹15 लाख तक का अनुदान (Grant)
  • प्रोटोटाइप डेवलपमेंट की सुविधा
  • मैनिट जैसी संस्थाओं की प्रयोगशालाएं और मेंटरशिप
  • स्टार्टअप मॉडल विकसित करने में सहयोग
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story