मदर डेयरी: दूध, दही पनीर, घी और आइसक्रीम हुईं सस्ती, GST सुधारों का मिला फायदा; देखें नई रेट लिस्ट

Mother Dairy milk price cut
Mother Dairy Price Cut 2025: मोदी सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों का फायदा आम जनता को भी मिलने लगा है। नए जीएसटी रेट 22 सितंबर से लागू होने हैं, लेकिन मदर डेयरी ने इससे पहले ही डेयरी उत्पादों की कीमतों में कटौती कर दी है।
मदर डेयरी ने मंगलवार (16 सितंबर 2025) को बताया कि वह अपने ग्राहकों को टैक्स छूट का 100% का लाभ देने का निर्णय लिया है। प्रस्तावित दरों के अनुसार, अधिकांश डेयरी उत्पाद शून्य जीएसटी या 5% के सबसे निचले टैक्स स्लैब में आते हैं।
Mother Dairy Price Cut: यहां देखें नई कीमतें

ग्राहक क्यों होंगे खुश?
मदर डेयरी के इस निर्णय से त्योहारों से पहले आम उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिलेगी। खास बात यह है कि कंपनी ने टैक्स बचत का पूरा लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने की नीति अपनाई है, जिससे इसकी ब्रांड वैल्यू और उपभोक्ता विश्वास दोनों को मजबूती मिलेगी।
