Malabar Gold UK Showroom: मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने ब्रिटेन में खोले दो नए शोरूम, करीना कपूर खान ने किया उद्घाटन

Malabar Gold UK Showroom Launch Kareena Kapoor
X

मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने ब्रिटेन के बर्मिंघम और साउथॉल में दो नए शोरूम लॉन्च किए।

मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने ब्रिटेन के बर्मिंघम और साउथॉल में दो नए शोरूम लॉन्च किए। बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान ने उद्घाटन किया। नए शोरूम्स में 30,000+ ज्वेलरी डिजाइंस और खास ब्राइडल कलेक्शन उपलब्ध।

Malabar Gold UK Showroom: दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी ज्वेलरी चेन मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने ब्रिटेन में अपना विस्तार करते हुए बर्मिंघम और साउथॉल में दो नए शोरूम लॉन्च किए हैं। इनमें से बर्मिंघम का शोरूम 5,700 वर्ग फुट में फैला हुआ है और ब्रिटेन में ब्रांड का सबसे बड़ा स्टोर है।

इन शोरूम्स का उद्घाटन बॉलीवुड स्टार और ब्रांड एम्बेसडर करीना कपूर खान ने किया। इस मौके पर कंपनी ने ग्राहकों को विश्वस्तरीय शॉपिंग अनुभव और शानदार आभूषण कलेक्शन प्रदान करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

ब्रिटेन में मलाबार का विस्तार

फिलहाल मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ब्रिटेन में बर्मिंघम, लीसेस्टर, साउथॉल और ग्रीन स्ट्रीट से संचालन करता है। कंपनी ने भविष्य में मैनचेस्टर और लंदन में तीसरा शोरूम खोलने की घोषणा की है। जल्द ही कंपनी आयरलैंड और फ्रांस में भी विस्तार करेगी।

उद्घाटन समारोह

  • बर्मिंघम शोरूम कार्यक्रम में शहर के मेयर काउंसलर जफर इकबाल एमबीई, भारत के महावाणिज्यदूत डॉ. वेंकटचलम मुरुगन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
  • साउथॉल शोरूम उद्घाटन में ईलिंग के मेयर काउंसलर एंथनी केली, सांसद डेयरड्रे कॉस्टिगन, कंपनी के डायरेक्टर्स और कम्युनिटी लीडर्स शामिल हुए।

करीना कपूर खान ने कहा, ''मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स मेरे लिए परिवार जैसा है और इतने लंबे समय से इस ब्रांड का हिस्सा होना मेरे लिए सम्मान की बात है।''

कंपनी ने क्या कहा?

मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एमपी अहमद ने कहा, ''ब्रिटेन के अधिकारी दक्षिण एशियाई बिजनेस वेंचर्स को पूरा सहयोग दे रहे हैं। हमारे लिए यह गर्व का विषय है। नए शोरूम्स हमारी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को और मजबूत करेंगे और हमें ग्लोबल लेवल पर सबसे पसंदीदा ब्रांड बनने की दिशा में मदद करेंगे।''

वर्तमान में मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के 13 देशों में 400+ शोरूम हैं। कंपनी अपने कुल मुनाफे का 5% सामाजिक सेवाओं में खर्च करती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story