Food On Train: अब फूड ऑन ट्रेन का लीजिए मजा, सीट पर आएगा खाना, MakeMyTrip का दिवाली धमाका

मेकमायट्रिप और जोमैटो ने मिलकर ट्रेन यात्रियों के लिए सीट पर फूड डिलीवरी की सुविधा शुरू की।
Food On Train service: रेलवे यात्रियों के लिए अब सफर और भी आसान हो गया है। ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी MakeMyTrip ने फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के बाद ट्रेन टिकट बुक करने वाले यात्री अब सफर के दौरान अपनी पसंद का खाना सीधे अपनी सीट पर मंगवा सकेंगे।
अब यात्री मेकमायट्रिप ऐप से ट्रेन टिकट बुक करने के साथ ही जोमैटो पर मौजूद 40000 से ज्यादा रेस्टोरेंट में से ऑर्डर कर पाएंगे। फिलहाल यह सुविधा देशभर के 130 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर शुरू की गई है।
फूड ऑन ट्रेन सर्विस शुरू होगी
मेकमायट्रिप की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में हर दिन करीब 90000 यात्री रेलवे की ई-कैटरिंग सुविधा का इस्तेमाल कर चुके हैं। यह पिछले साल की तुलना में 66% ज्यादा है। कंपनी का मानना है कि इस बढ़ती डिमांड को देखते हुए यात्रियों को फूड ऑन ट्रेन जैसी सुविधा देना समय की मांग है।
यात्रियों को समय पर खाना पहुंचाने के लिए मेकमायट्रिप ने लाइव ट्रेन स्टेटस टूल भी जोड़ा है। इस टूल की मदद से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यात्री का ऑर्डर सही समय पर उसकी सीट तक पहुंचे।
130 स्टेशन पर शुरू होगी ये सुविधा
कंपनी का कहना है कि जोमैटो के साथ हुए इस सॉफ्ट लॉन्च को लेकर अब तक यात्रियों की प्रतिक्रिया बेहद उत्साहजनक रही है। अब कंपनी जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
मेकमायट्रिप के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर राज ऋषि सिंह ने कहा कि कंपनी ने ट्रेन बुकिंग में इंडस्ट्री ग्रोथ से कहीं ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है। जोमैटो के साथ फूड ऑन ट्रेन सुविधा यात्रियों के सफर को और बेहतर बनाएगी।
आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए MakeMyTrip ने घोषणा की है कि ट्रेन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को एक फ्री कूपन भी दिया जाएगा, जिसे जोमैटो फूड ऑर्डर पर रिडीम किया जा सकता है।
अब रेल यात्रा के दौरान बाहर के स्टॉल पर लाइन लगाने या क्वालिटी की चिंता करने की ज़रूरत नहीं। मेकमायट्रिप और Zomato मिलकर सफर को और स्वादिष्ट और सुविधाजनक बना रहे हैं।
(प्रियंका कुमारी)
