GST Bonanza: 22 सितंबर भूल जाओ, आज से ही सस्ती हो गईं महिंद्रा की गाड़ियां, 1.5 लाख तक घटी कीमतें

mahindra car price cut: महिंद्रा की गाड़ियों की कीमतें शनिवार से ही कम हो गईं।
mahindra car price cut: गुड्स एंड सर्विस टैक्स में जो बदलाव हुए हैं वो तो 22 सितंबर से लागू होंगे लेकिन महिंद्रा कंपनी ने आज (शनिवार) से ही अपनी गाड़ियों की कीमतें घटा दी हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। महिंद्रा की सभी गाड़ियों पर जीएसटी की घटी दरों का आज से ही फायदा मिलेगा।
दरअसल, 3 सितंबर को हुई 56वीं GST काउंसिल बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में SUVs पर टैक्स घटाने का फैसला हुआ था। अब महिंद्रा ने उसी टैक्स कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने का फैसला लिया है। महिंद्रा की जो भी गाड़ियां जीएसटी के टैक्स स्लैब में हुए बदलाव के दायरे में आती हैं, उन सभी गाड़ियों पर 6 सितंबर से ही छूट मिलनी शुरू हो गई। यानी नए दाम लागू हो गए हैं। कंपनी के मुताबिक, महिंद्रा की ऑथोराइज्ड डीलरशिप या वेबसाइट पर जाकर गाड़ियों की कीमत में आई कमी का फायदा उठा सकते।
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, सिर्फ वादे नहीं, बल्कि सीधे एक्शन।
Action.
— anand mahindra (@anandmahindra) September 6, 2025
Not just promises.
Thank you, Team @Mahindra_Auto pic.twitter.com/cLk44NGlxF
कौन से मॉडल कितने सस्ते हुए?
कंपनी ने बताया कि सबसे ज्यादा फायदा XUV3XO Diesel Variant पर मिलेगा, जिसकी कीमत 1.56 लाख रुपये तक घट गई। वहीं इसका पेट्रोल वर्जन 1.40 लाख रुपये तक सस्ता हुआ।
- बोलेरो निओ और थार 2WD Diesel पर खरीदारों को 1.27 लाख और 1.35 लाख रुपये की राहत मिलेगी।
- स्कॉर्पियो-एनऔर XUV700 जैसे हाई-एंड SUVs पर भी कीमतें 1.4 लाख रुपये से ज्यादा कम हुई हैं।
- वहीं थार4WD Diesel, स्कॉर्पियो क्लासिकऔर थार रॉक्स करीब 1 से 1.3 लाख रुपये तक सस्ते हो गए हैं।
टैक्स स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव
GST 2.0 के तहत SUV पर टैक्स और सेस में कटौती की गई है।जो मॉडल पहले 31% टैक्स में आते थे (जैसे Bolero, XUV3XO Diesel), उन पर अब 18% टैक्स लगेगा।वहीं जो SUV पहले 48% टैक्स के दायरे में थीं (स्कॉर्पियो-एन, XUV-700, थार रॉक्स), अब उन पर सिर्फ 40% टैक्स लगेगा।
ग्राहकों और बाजार पर असर
महिंद्रा का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि टैक्स कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों तक पहुंचे, न कि कंपनी इसे अपने मार्जिन में समेट ले। ऑटो सेक्टर के जानकारों का मानना है कि महिंद्रा के इस कदम से SUV बाजार में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।
टाटा मोटर्स और रेनॉ जैसी कंपनियां भी GST 2.0 के बाद कीमतों को नए सिरे से तय कर रही हैं। इससे न सिर्फ गाड़ियों की बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है, बल्कि इससे महंगाई पर भी नियंत्रण मिलेगा।
(प्रियंका कुमारी)
