LIC Q2 Results: एलआईसी का तिमाही मुनाफा 32% बढ़कर 10 हजार करोड़ के पार, प्रीमियम आय में 5.5% की बढ़ोतरी

LIC Q2 Results fy26
X

LIC का दूसरी तिमाही का मुनाफा 32% बढ़कर 10,053 करोड़ हुआ। 

LIC Q2 Results: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का दूसरी तिमाही का मुनाफा 32% बढ़कर 10,053 करोड़ हुआ। प्रीमियम आय भी 5.5% बढ़कर 1.26 लाख करोड़ रही।

LIC Q2 Results: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 32% बढ़कर 10,053.39 करोड़ हो गया जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 7620 करोड़ था।

एलआईसी की नेट प्रीमियम आय भी 5.5% बढ़कर 1.26 लाख करोड़ पहुंच गई। कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो 2.13% पर पहुंच गया है, जो पिछले साल के 1.98 फीसदी से बेहतर है। इसका मतलब है कि कंपनी की वित्तीय स्थिति और मजबूत हुई है।

एलआईसी की नेट प्रीमियम इनकम बढ़ी

एलआईसी का एसेट अंडर मैनेजमेंट भी 3.31% बढ़कर 57.23 लाख करोड़ हो गया है, जो अब तक का उच्च स्तर है। वहीं, पॉलिसीधारकों के फंड का नेट एनपीए घटकर 3.94 करोड़ रह गया जबकि पिछले साल यह 6.17 करोड़ था। हालांकि, तिमाही दर तिमाही तुलना में एलआईसी का मुनाफा 8 फीसदी घटा है। वित्तीय वर्ष 2026 क्वार्टर-1 में कंपनी ने 10,957 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था। इसके बावजूद प्रीमियम आय में 6% की बढ़ोतरी रही, जो अप्रैल-जून तिमाही के 1.19 लाख करोड़ से बढ़कर 1.26 लाख करोड़ हो गई।

इस तिमाही में पहले वर्ष का प्रीमियम 10,884 करोड़ रहा जबकि पिछली तिमाही में यह 7,566 करोड़ था। रिन्यूअल प्रीमियम 65,320 करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले साल 62,236 करोड़ था। वहीं सिंगल प्रीमियम 50,882 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में बढ़ा है लेकिन पिछली तिमाही से थोड़ा कम है।

पहली छमाही में PAT में 16 फीसदी का इजाफा

पहली छमाही में कंपनी का कुल प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 16% बढ़कर 21,040 करोड़ हो गया। कुल प्रीमियम आय भी 5% बढ़कर 2.45 लाख करोड़ रही। एलआईसी के इंडिविजुअल बिजनेस नॉन पार एपीई में 30.47% की बढ़ोतरी हुई है, जो 6,234 करोड़ तक पहुंच गया। वहीं, ग्रुप बिजनेस एपीई में 20.3 फीसदी का इजाफा हुआ और कुल एपीई 29,034 करोड़ पर पहुंच गया।

कंपनी की वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस में 12.3% की वृद्धि होकर यह 5,111 करोड़ हो गई जबकि VNB मार्जिन 140 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 17.6% तक पहुंच गया। कुल खर्च अनुपात भी घटकर 11.28% रह गया है, जो कंपनी की लागत दक्षता को दिखा रहा है।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story