LIC New Jeevan Shanti Plan: रिटायरमेंट के बाद हर साल मिलेगी 1 लाख रुपए पेंशन, एलआईसी की इस योजना से बिना टेंशन कटेगा बुढ़ापा

LIC New Jeevan Shanti Plan
X

LIC की न्यू जीवन शांति योजना से रिटायरमेंट के बाद हर साल 1 लाख रुपये तक की गारंटीड पेंशन मिलती है।

LIC की न्यू जीवन शांति योजना से रिटायरमेंट के बाद पाएं हर साल 1 लाख रुपये तक की गारंटीड पेंशन। जानिए निवेश, उम्र सीमा और पेंशन से जुड़ी पूरी जानकारी आसान हिंदी में।

नई दिल्ली। रिटायरमेंट के बाद की आर्थिक सुरक्षा हर व्यक्ति के लिए सबसे बड़ी चिंता होती है। नौकरी के दौरान नियमित सैलरी मिलती रहती है, लेकिन जैसे ही कामकाजी जीवन खत्म होता है, आय का स्थायी स्रोत भी समाप्त हो जाता है। ऐसे में यदि पहले से सही योजना न बनाई जाए, तो बुढ़ापे में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की न्यू जीवन शांति योजना को एक भरोसेमंद विकल्प माना जाता है, जो रिटायरमेंट के बाद नियमित पेंशन का वादा करती है। एलआईसी की न्यू जीवन शांति योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो एकमुश्त राशि निवेश कर भविष्य में निश्चित पेंशन चाहते हैं। यह एक सिंगल प्रीमियम और नॉन-पार्टिसिपेटिंग डिफर्ड एन्युटी प्लान है, यानी इसमें आपको केवल निवेश की गई राशि के आधार पर ही पेंशन मिलती है और यह बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित नहीं होती।

5 साल का लॉक-इन पीरियड

इस योजना में 30 वर्ष से लेकर 79 वर्ष तक की आयु के लोग निवेश कर सकते हैं, जिससे यह नौकरीपेशा लोगों के साथ-साथ रिटायरमेंट के करीब पहुंच चुके व्यक्तियों के लिए भी उपयोगी बन जाती है। इस स्कीम की एक अहम खासियत इसका 5 साल का लॉक-इन पीरियड है। इसका मतलब यह है कि निवेश करने के बाद पहले पांच साल तक आपको पेंशन नहीं मिलेगी, लेकिन इस अवधि के पूरा होते ही नियमित पेंशन शुरू हो जाती है। निवेश की न्यूनतम राशि 1.50 लाख रुपए रखी गई है, जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। यानी जितनी ज्यादा राशि आप निवेश करेंगे, उतनी ही ज्यादा पेंशन आपको भविष्य में मिलेगी। अगर पेंशन की बात करें तो इस योजना के तहत आप अपनी सुविधा के अनुसार पेंशन का विकल्प चुन सकते हैं। पॉलिसीधारक मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर पेंशन ले सकता है।

मृत्यु पर नामिनी को दे दी जाती है राशि

उदाहरण के तौर पर, यदि कोई व्यक्ति एलआईसी की न्यू जीवन शांति योजना में करीब 11 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश करता है, तो लॉक-इन अवधि पूरी होने के बाद उसे हर साल लगभग 1 लाख रुपए की पेंशन मिलनी शुरू हो सकती है। यानी रिटायरमेंट के बाद उसे बिना किसी टेंशन के तय आय मिलती रहेगी, जिससे रोजमर्रा के खर्च आसानी से पूरे किए जा सकते हैं। इस योजना में सुरक्षा का पहलू भी मजबूत है। पॉलिसीधारक की मृत्यु होने की स्थिति में निवेश की गई राशि या तय लाभ नॉमिनी को दे दिए जाते हैं। इससे परिवार की आर्थिक सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है। यही कारण है कि इसे केवल पेंशन स्कीम नहीं, बल्कि एक सुरक्षित रिटायरमेंट प्लान भी माना जाता है। कुल मिलाकर एलआईसी की न्यू जीवन शांति योजना उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो रिटायरमेंट के बाद निश्चित और स्थिर आय चाहते हैं। यह योजना न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता देती है, बल्कि बुढ़ापे को तनावमुक्त और सुरक्षित बनाने में भी मदद करती है। सही समय पर किया गया निवेश भविष्य में सुकून भरी जिंदगी का आधार बन सकता है।

(एपी सिंह की रिपोर्ट)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story