होम लोन सस्ता हुआ: LIC हाउसिंग फाइनेंस ने घटाई ब्याज दरें, रियल इस्टेट मार्केट में आएगा बूम

LIC Housing Loan Rate Cut
X

LIC Housing Loan Rate Cut

LIC हाउसिंग फाइनेंस ने नए होम लोन ग्राहकों के लिए ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। अब दरें 7.50% से शुरू होंगी। जानिए इसका असर।

LIC Housing Finance ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए नए होम लोन पर ब्याज दर में 50 आधार अंक (0.50%) की कटौती की है। अब नई स्वीकृत होम लोन की दरें 7.50% से शुरू होंगी, जो कि 19 जून 2025 से प्रभावी हो गई हैं। यह घोषणा कंपनी के 36वें स्थापना दिवस के अवसर पर की गई।

ब्याज दर कटौती क्यों?

  1. LIC Housing Finance ने यह कदम भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति द्वारा रेपो रेट में की गई कटौती के बाद उठाया है। इसका उद्देश्य लोगों को घर खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना और आवासीय कर्ज को वहनीय बनाना है।
  2. LIC हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और सीईओ त्रिभुवन अधिकारी ने बताया कि हम घर के स्वामित्व को अधिक सुलभ बनाना चाहते हैं। ब्याज दरों में यह कटौती हमारी उसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

SBI और HDFC ने भी घटाए लोन रेट
SBI ने भी हाल ही में रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 50 आधार अंकों की कटौती के साथ 7.75% कर दिया है। साथ ही, EBLR (External Benchmark Based Lending Rate) को भी घटाकर 8.15% किया गया है, जो 15 जून से लागू है। इससे पहले HDFC बैंक सहित अन्य बैंकों ने भी लोन रेट में कटौती की है।

Home Loan सस्ता, किन्हें मिलेगा फायदा?
नई ब्याज दरों का लाभ विशेष रूप से उन ग्राहकों को मिलेगा, जो नई होम लोन स्वीकृति के लिए आवेदन कर रहे हैं। साथ ही जिनकी इनकम प्रोफाइल मध्यम या किफायती वर्ग से संबंधित है और उनकी ऋण राशि सीमित बजट के भीतर आती है।

क्या होगा असर?

  • आवास की मांग में इजाफा होगा, खासकर मध्यम और निम्न आय वर्ग के ग्राहकों के बीच।
  • रियल एस्टेट सेक्टर को भी फायदा पहुंचेगा क्योंकि होम लोन सस्ता होगा।
  • ब्याज दरों की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और अन्य वित्तीय संस्थाएं भी ऐसे कदम उठा सकती हैं।

रियल एस्टेट सेक्टर को मजबूती
LIC HFL का यह कदम न केवल बाजार में सकारात्मक प्रभाव डालेगा, बल्कि देश में घर खरीदने की आकांक्षा रखने वाले लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर भी है। रेपो रेट में कटौती के बाद यह दरों में बदलाव का सिलसिला रियल एस्टेट सेक्टर को मजबूती प्रदान कर सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story