LG Electronics IPO Listing: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की धमाकेदार लिस्टिंग, 48% प्रीमियम पर लिस्टिंग, आगे क्या हो सकता

lg electronics india ipo share price: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की धमाकेदार लिस्टिंग हुई।
LG Electronics IPO Listing: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने मंगलवार को शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की। कंपनी का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 48 प्रतिशत ऊपर 1682.8 रुपये पर एनएसई पर बंद हुआ। हालांकि, यह अपने ओपनिंग प्राइस से करीब 2 प्रतिशत नीचे रहा।
कंपनी का शेयर एनएसई पर 1710.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ, जो कि 50 प्रतिशत का प्रीमियम था। वहीं, बीएसई पर यह 1715 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। इस शानदार लिस्टिंग के साथ एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का मार्केट कैप 114671.81 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
एलजी का आईपीओ 7 से 9 अक्टूबर के बीच खुला था और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और करीब 54 गुना इसका सब्सिक्रिप्शन हुआ था। कंपनी का 11607 करोड़ रुपये का यह इश्यू 1080–1140 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में जारी हुआ था।
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की लिस्टिंग उम्मीद से बेहतर रही। ग्रे मार्केट में जहां 40 फीसदी लिस्टिंग गेन की उम्मीद थी। वहीं, कंपनी ने उससे भी ज्यादा शानदार डेब्यू किया।
ब्रोकरेज हाउसेज के अनुसार, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया भारत के तेजी से बढ़ते घरेलू उपकरण बाजार की प्रमुख खिलाड़ी है। कंपनी की मजबूत ब्रांड वैल्यू, विविध प्रोडक्ट लाइन और निरंतर ग्रोथ इसे लॉन्ग टर्म के लिए आकर्षक बनाती है।
एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं, वे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करें, क्योंकि कंपनी की बाजार में मजबूत पकड़ और स्थिर विकास की संभावना है। वहीं, जिन्हें शेयर नहीं मिले, उन्हें फिलहाल वेट एंड वॉच की रणनीति अपनानी चाहिए और दाम गिरने पर खरीदारी पर विचार करना चाहिए।
(प्रियंका कुमारी)
