Loan App: लोन ऐप से उधार ले रहे तो अपनाएं ये 4 स्मार्ट टिप्स, बचाएं पैसा और टेंशन से रहें दूर

loan app tips
X

अगर आप लोन ऐप से डिजिटली लोन लेने का सोच रहें तो कुछ बातों का ध्यान रखें। 

Loan App: अगर आप लोन ऐप से डिजिटली लोन लेने का सोच रहें तो कुछ बातों का ध्यान रखें, इससे आपके पैसे तो बचेंगे ही साथ ही नुकसान भी नहीं होगा।

Loan App: आज के डिजिटल युग में लोन लेना आसान हो गया है। आप घर बैठे मोबाइल पर एक क्लिक के जरिए इसे अंजाम दे सकते हैं। लेकिन जितना आसान लोन लेना है, उतने ही इससे जुड़े खतरे भी हैं। आरबीआई से अप्रूव नहीं हुईं ऐप से लोन लेना भारी पड़ सकता है। इसलिए अगर आप भी किसी लोन ऐप से पैसे लेने की सोच रहे, तो इन 4 स्मार्ट टिप्स को जरूर ध्यान रखें।

बाजार में सैकड़ों लोन ऐप मौजूद हैं, लेकिन सब आरबीआई अप्रूव्ड नहीं होतीं। किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर यह जरूर देखें कि कंपनी रजिस्टर्ड एनबीएफसी या बैंक से जुड़ी है या नहीं। फर्जी ऐप अक्सर छुपे हुए चार्ज लगाते हैं और उधार वसूली में अक्सर परेशान करते हैं।

लोन की असली कीमत समझें

लोन ऐप तेज अप्रूवल और तुरंत पैसा देने का दावा करती हैं लेकिन अक्सर ब्याज और चार्जे के बारे में पूरी जानकारी साफ नहीं होती। लोन लेते समय केवल ब्याज दर ही नहीं, बल्कि एनुअल पर्सेंटेज रेट देखें, जिसमें प्रोसेसिंग फीस, प्री-पेमेंट चार्ज और अन्य शुल्क भी शामिल होते हैं। सही तुलना कर सस्ता लोन चुनें न कि जल्दी मिलने वाला।

उतना लोन लें जितना चुका सकते

पैसा आसानी से मिल रहा तो लोग अक्सर जरूरत से ज्यादा उधार ले लेते। लेकिन याद रखें, एक भी ईएमआई मिस करने पर आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता और पेनल्टी भी लग सकती। कुल ईएमआई आपकी मासिक आय के 30 या 40 फीसदी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके पहले से प्लान जरूर करें।

लोन की शर्तें और नियम ध्यान से पढ़ें

जल्दी में लोग लोन लेते समय ऐप की पॉलिसी और शर्तें नहीं पढ़ते। लेकिन यह बहुत जरूरी है। जानें कि देर से भुगतान पर कितना चार्ज लगेगा, प्री-पेमेंट को लेकर क्या शर्तें हैं और ऐप आपके डेटा का कैसे इस्तेमाल करेगी। कई ऐप आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट और लोकेशन तक की जानकारी लेती हैं। शर्तें पढ़ने से आगे चलकर परेशानियों से बचा जा सकता।

समय पर किस्त भरें

समय पर ईएमआई चुकाना न सिर्फ पेनल्टी से बचाएगा बल्कि आपका क्रेडिट स्कोर भी बेहतर बनाएगा। भविष्य में बड़े लोन लेने पर कम ब्याज दरें मिलेंगी। अगर ऑटो-डेबिट का विकल्प है तो उसे सक्रिय कर दें। आर्थिक दिक्कत आने पर समय रहते कंपनी से बात करें, बजाय इसके कि नोटिस को नजरअंदाज करें।

इन छोटे-छोटे कदमों से आप लोन ऐप के जाल में फंसने से बच सकते हैं और सुरक्षित तरीके से अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story