Larsen & Toubro Q2 Result: लार्सन एंड टुब्रो का का मुनाफा 15.6% बढ़ा, राजस्व में 10% की बढ़त; स्टॉक में दिखेगा असर

Larsen & Toubro Q2 Result
X

Larsen & Toubro Q2 Result: लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के तिमाही नतीजे शानदार रहे हैं। 

Larsen & Toubro Q2 Results: L&T का दूसरी तिमाही का मुनाफा 15.6% बढ़कर 3926 करोड़ हुआ। कंपनी की ऑर्डर बुक 6.67 लाख करोड़ तक पहुंची, 15% की बढ़त के साथ।

Larsen & Toubro Q2 Results: लार्सन एंड टुब्रो ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी किए। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 15.6% बढ़कर 3926 करोड़ रहा, जो बाजार की उम्मीदों के करीब है।

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, विश्लेषक कंपनी से लगभग 4005 करोड़ के मुनाफे की उम्मीद कर रहे थे। वहीं, कंपनी की कुल आय 10.4% बढ़कर 67983 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 61554 करोड़ थी।

कंपनी का EBITDA (ब्याज, टैक्स, मूल्यह्रास से पहले की कमाई) 7% बढ़कर 6806 करोड़ रहा, जबकि मार्जिन मामूली रूप से घटकर 10% पर पहुंच गया।

ऑर्डर बुक में जबरदस्त बढ़त

30 सितंबर 2025 तक लार्सन एंड टुब्रो की कुल ऑर्डर बुक 6.67 लाख करोड़ पर पहुंच गई, जो मार्च 2025 की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा है। इनमें से 49% ऑर्डर अंतरराष्ट्रीय बाजारों से आए हैं। इस तिमाही में कंपनी को 1.15 लाख करोड़ के नए ऑर्डर मिले, जिनमें से 65% यानी 75,561 करोड़ विदेशी बाजारों से आए। पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर 2025) में कुल ऑर्डर बुकिंग 2.10 लाख करोड़ रही, जो साल-दर-साल 39% की बड़ी बढ़त है।

ऊर्जा और इंफ्रा सेक्टर में मजबूत ग्रोथ

कंपनी का एनर्जी प्रोजेक्ट्स सेगमेंट इस बार सबसे तेज़ बढ़ा। इस सेक्टर में 38,156 करोड़ के ऑर्डर मिले, जो पिछले साल की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा हैं। इस सेगमेंट की आय 13,082 करोड़ रही, जो 48 फीसदी की जबरदस्त साल-दर-साल ग्रोथ है। वहीं, इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट ने 52,686 करोड़ के ऑर्डर हासिल किए, जो 6% की बढ़त को दिखाता है।

हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में कमजोरी

यह सेगमेंट कुछ कमजोर रहा। ऑर्डर 2,582 करोड़ पर रहे, जो पिछले साल से 34 फीसदी कम हैं। हालांकि, राजस्व में 33% की बढ़त दर्ज हुई और यह 2,754 करोड़ तक पहुंच गया।

कंपनी के नतीजे जारी होने से पहले बुधवार को L&T का शेयर एनएसई पर 3,957.30 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन की तुलना में 0.39% नीचे रहा।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story