Laborate Pharma को मिला EU-GMP सर्टिफिकेट: यूरोप और UK में बढ़ेगा दवाओं का एक्सपोर्ट

Laborate Pharmaceuticals
X

Laborate Pharmaceuticals

Laborate Pharma को हिमाचल प्रदेश के पौंटा साहिब प्लांट के लिए EU-GMP सर्टिफिकेशन मिला है। यह उपलब्धि कंपनी को यूरोप, यूके और अन्य देशों में दवाओं के निर्यात की मंजूरी देती है।

Laborate Pharma: भारत की अग्रणी दवा निर्माता कंपनी लेबोरेट फार्मास्यूटिकल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी को हिमाचल प्रदेश के पौंटा साहिब स्थित अत्याधुनिक प्लांट के लिए EU-GMP (European Union - Good Manufacturing Practice) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है।

इस सर्टिफिकेशन के जरिए अब कंपनी को यूरोपीय यूनियन, यूके और अन्य रेगुलेटेड बाजारों में अपनी दवाएं निर्यात करने की अनुमति मिल गई है। यह प्लांट विशेष रूप से टैबलेट और कैप्सूल निर्माण के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप आधुनिक तकनीक और गुणवत्ता नियंत्रण की सुविधाएं मौजूद हैं।

फिलहाल, कंपनी यूरोप और यूनाइटेड किंगडम की फार्मा कंपनियों के साथ को-डेवलपमेंट और कमर्शियल सप्लाई को लेकर बातचीत कर रही है। यह साझेदारियां कंपनी की अंतरराष्ट्रीय रणनीति और दवा पोर्टफोलियो को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।

यह EU-GMP प्रमाणित प्लांट लगभग 1.57 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है, जिसमें से 53,000 वर्ग फुट उत्पादन क्षेत्र के लिए निर्धारित है। सर्टिफिकेशन से पहले प्लांट की विस्तृत जांच की गई, जिसमें उत्पादन प्रक्रियाएं, डॉक्यूमेंटेशन और गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली शामिल थी।

कंपनी अगले 5 महीनों में 20 नई दवाओं के लिए यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में रेगुलेटरी अप्रूवल हेतु फाइलिंग की तैयारी कर रही है। साथ ही, लेबोरेट अब GCC और EAEU जैसे अंतरराष्ट्रीय प्रमाणपत्रों पर भी फोकस कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story